ETV Bharat / city

रेल यात्रियों को राहत, 29 त्योहार स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी की खबर है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने त्योहार के सीजन और यात्री भार को देखते हुए रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया है. रेलवे प्रशासन ने 29 त्योहारी ट्रेनों के संचालन में विस्तार किया है.

Jaipur news, उत्तर पश्चिम रेलवे
त्योहारी स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 5:52 PM IST

जयपुर. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है. त्योहार स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है. त्योहारी स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी. रेलवे प्रशासन ने यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 29 त्योहार स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया है. यह सभी रेल सेवाएं पूर्णतया आरक्षित रहेंगी.

इन रेल सेवाओं की संचालन अवधि में हुआ विस्तार-

  • गाड़ी संख्या 02990/ 02989 अजमेर- दादर-अजमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 1 अप्रैल तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 09708/ 09707 श्रीगंगानगर -बांद्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 2 अप्रैल तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 02473/ 02474 बीकानेर- बांद्रा टर्मिनस- बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 30 मार्च तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 02489/ 02490 बीकानेर- दादर- बीकानेर स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 31 मार्च तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 02940/ 02939 जयपुर- पुणे- जयपुर स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 31 मार्च तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 04817/ 04818 भगत की कोठी- दादर- भगत की कोठी स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 30 मार्च तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 09601/ 09602 उदयपुर सिटी- न्यूजलपाईगुड़ी- उदयपुर सिटी स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 29 मार्च तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 04854/ 04853 जोधपुर- वाराणसी- जोधपुर स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 31 मार्च तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 04864/ 04863 जोधपुर -वाराणसी- जोधपुर स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 30 मार्च तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 04866/ 04865 जोधपुर- वाराणसी -जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 1 अप्रैल तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 02495/ 02496 बीकानेर- कोलकाता -बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 26 मार्च तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 09717/ 09718 जयपुर- दौलतपुर चेक- जयपुर स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 31 मार्च तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 02458 /02457 बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला- बीकानेर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 31 मार्च तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 04712/ 04711 श्रीगंगानगर- हरिद्वार -श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 31 मार्च तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 04731/ 04732 दिल्ली- बठिंडा- दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 31 मार्च तक की विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 02471/ 02472 श्रीगंगानगर- दिल्ली- श्रीगंगानगर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 31 मार्च तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 04888/ 04887 बाड़मेर- ऋषिकेश- बाड़मेर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 1 अप्रैल तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 09611/ 09612 अजमेर- अमृतसर- अजमेर स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 1 अप्रैल तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 09613/ 09614 अजमेर- अमृतसर- अजमेर स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 28 मार्च तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 06053/ 06054 मदुरई- बीकानेर- मदुरई साप्ताहिक त्योहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 28 मार्च तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 06067/ 06068 चेन्नई एगमोर- जोधपुर- चेन्नई एगमोर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 29 मार्च तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 09608/ 09607 मदार- कोलकाता -मदार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 1 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 02980/ 02979 जयपुर- बांद्रा टर्मिनस -जयपुर स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 1 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 02980/ 02979 जयपुर- बांद्रा टर्मिनस- जयपुर स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 1 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 02475/ 02476 हिसार -कोयंबटूर- हिसार साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 3 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 09713/ 09714 जयपुर- सिकंदराबाद- जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 6 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 02978/ 02977 अजमेर- एर्नाकुलम- अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 5 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 02970/ 02969 जयपुर- कोयंबटूर- जयपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 2 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 02968/ 02967 जयपुर- चेन्नई सेंट्रल- जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 5 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक विस्तार किया जा रहा है

वहीं गाड़ी संख्या 09611/ 09614 अजमेर- अमृतसर-अजमेर स्पेशल रेल सेवा और गाड़ी संख्या 02988/ 02987 अजमेर-सियालदह-अजमेर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा कोहरे के कारण रद्द कर दी गई थी. जिसे 4 फरवरी से संचालित किया जाएगा. गाड़ी संख्या 09613/ 09612 अजमेर-अमृतसर-अजमेर स्पेशल रेल सेवा पंजाब और हरियाणा में किसान आंदोलन के कारण रद्द कर दी गई थी, जिसे 1 फरवरी से संचालित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. मतदान केंद्र पहुंची 3.9 फीट की तबस्सुम, कहा- लोकतंत्र में विश्वास रखती हूं, इसलिए मतदान करने आई हूं...

बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर स्पेशल रेल सेवा में डिब्बे की बढ़ोतरी

रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर स्पेशल रेल सेवा में एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है. बिलासपुर- बीकानेर- बिलासपुर स्पेशल रेल सेवा में बिलासपुर से 28 जनवरी, 30 जनवरी को और बीकानेर से 31 जनवरी और 2 फरवरी को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. डिब्बे की बढ़ोतरी से यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की अधिक बर्थ उपलब्ध होगी.

जयपुर. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है. त्योहार स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है. त्योहारी स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी. रेलवे प्रशासन ने यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 29 त्योहार स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया है. यह सभी रेल सेवाएं पूर्णतया आरक्षित रहेंगी.

इन रेल सेवाओं की संचालन अवधि में हुआ विस्तार-

  • गाड़ी संख्या 02990/ 02989 अजमेर- दादर-अजमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 1 अप्रैल तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 09708/ 09707 श्रीगंगानगर -बांद्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 2 अप्रैल तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 02473/ 02474 बीकानेर- बांद्रा टर्मिनस- बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 30 मार्च तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 02489/ 02490 बीकानेर- दादर- बीकानेर स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 31 मार्च तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 02940/ 02939 जयपुर- पुणे- जयपुर स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 31 मार्च तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 04817/ 04818 भगत की कोठी- दादर- भगत की कोठी स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 30 मार्च तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 09601/ 09602 उदयपुर सिटी- न्यूजलपाईगुड़ी- उदयपुर सिटी स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 29 मार्च तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 04854/ 04853 जोधपुर- वाराणसी- जोधपुर स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 31 मार्च तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 04864/ 04863 जोधपुर -वाराणसी- जोधपुर स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 30 मार्च तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 04866/ 04865 जोधपुर- वाराणसी -जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 1 अप्रैल तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 02495/ 02496 बीकानेर- कोलकाता -बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 26 मार्च तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 09717/ 09718 जयपुर- दौलतपुर चेक- जयपुर स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 31 मार्च तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 02458 /02457 बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला- बीकानेर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 31 मार्च तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 04712/ 04711 श्रीगंगानगर- हरिद्वार -श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 31 मार्च तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 04731/ 04732 दिल्ली- बठिंडा- दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 31 मार्च तक की विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 02471/ 02472 श्रीगंगानगर- दिल्ली- श्रीगंगानगर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 31 मार्च तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 04888/ 04887 बाड़मेर- ऋषिकेश- बाड़मेर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 1 अप्रैल तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 09611/ 09612 अजमेर- अमृतसर- अजमेर स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 1 अप्रैल तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 09613/ 09614 अजमेर- अमृतसर- अजमेर स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 28 मार्च तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 06053/ 06054 मदुरई- बीकानेर- मदुरई साप्ताहिक त्योहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 28 मार्च तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 06067/ 06068 चेन्नई एगमोर- जोधपुर- चेन्नई एगमोर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 29 मार्च तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 09608/ 09607 मदार- कोलकाता -मदार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 1 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 02980/ 02979 जयपुर- बांद्रा टर्मिनस -जयपुर स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 1 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 02980/ 02979 जयपुर- बांद्रा टर्मिनस- जयपुर स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 1 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 02475/ 02476 हिसार -कोयंबटूर- हिसार साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 3 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 09713/ 09714 जयपुर- सिकंदराबाद- जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 6 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 02978/ 02977 अजमेर- एर्नाकुलम- अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 5 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 02970/ 02969 जयपुर- कोयंबटूर- जयपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 2 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक विस्तार किया जा रहा है
  • गाड़ी संख्या 02968/ 02967 जयपुर- चेन्नई सेंट्रल- जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 5 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक विस्तार किया जा रहा है

वहीं गाड़ी संख्या 09611/ 09614 अजमेर- अमृतसर-अजमेर स्पेशल रेल सेवा और गाड़ी संख्या 02988/ 02987 अजमेर-सियालदह-अजमेर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा कोहरे के कारण रद्द कर दी गई थी. जिसे 4 फरवरी से संचालित किया जाएगा. गाड़ी संख्या 09613/ 09612 अजमेर-अमृतसर-अजमेर स्पेशल रेल सेवा पंजाब और हरियाणा में किसान आंदोलन के कारण रद्द कर दी गई थी, जिसे 1 फरवरी से संचालित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. मतदान केंद्र पहुंची 3.9 फीट की तबस्सुम, कहा- लोकतंत्र में विश्वास रखती हूं, इसलिए मतदान करने आई हूं...

बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर स्पेशल रेल सेवा में डिब्बे की बढ़ोतरी

रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर स्पेशल रेल सेवा में एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है. बिलासपुर- बीकानेर- बिलासपुर स्पेशल रेल सेवा में बिलासपुर से 28 जनवरी, 30 जनवरी को और बीकानेर से 31 जनवरी और 2 फरवरी को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. डिब्बे की बढ़ोतरी से यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की अधिक बर्थ उपलब्ध होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.