जयपुर. 8 दिसंबर को देशभर में किसानों ने भारत बंद बुलाया था. जिसका असर भी बाजारों पर देखने को मिला. अकेले जयपुर में भारत बंद से सैंकड़ों करोड़ों का व्यापार प्रभावित हुआ है. जयपुर व्यापार मंडल ने दावा किया है कि बंद के चलते जयपुर में होलसेल और रिटेल कारोबार प्रभावित हुआ है और करीब 250 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ है.
पढ़ें: राजस्थान : लाठी-भाटा जंग मामले में आया सियासी उबाल, अब चतुर्वेदी और राठौड़ ने किया ये कटाक्ष
जयपुर व्यापार महासंघ की ओर से एक बयान जारी किया गया. जिसमें बताया गया कि केंद्रीय कृषि कानून का विरोध हर तरफ हो रहा है तो ऐसे में राजस्थान में भी बंद का असर देखने को मिला और ऐसे में किसी भी अनहोनी घटना को देखते हुए 8 दिसंबर को जयपुर के बाजार बंद रहे. इस दौरान जयपुर का होलसेल और रिटेल कारोबार भी प्रभावित हुआ और उम्मीद लगाई जा रही है कि इस दौरान करीब 250 करोड़ रुपए का कारोबार जयपुर में प्रभावित हुआ है.
जयपुर व्यापार महासंघ का कहना है कि बीते 9 माह से प्रदेश में कोरोना के चलते हालात बिगड़े हुए हैं तो ऐसे में कारोबार एकदम मंदा पड़ा है और इसी बीच बंद जैसी घटनाओं ने भी व्यापार को प्रभावित किया है. हालांकि जयपुर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों की एक बैठक बंद से पहले पुलिस के आला अधिकारियों के साथ भी हुई थी, जिसके बाद जयपुर व्यापार महासंघ ने भी बाजार बंद करने का एलान किया था.