जयपुर. महिला दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को जयपुर में ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस (एआईपीसी) और स्टार फाउंडेशन की ओर से एक अनूठे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेशभर से 21 महिलाओं का सम्मान किया गया. जिन्होंने अपनी मेहनत, लगन और प्रतिभा के दम पर एक खास मुकाम हासिल किया है.
इस कार्यक्रम में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री ममता भूपेश, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, दिल्ली की कांग्रेस नेता अलका लांबा और प्रदेश के कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा भी मौजूद रहे. अलका लांबा ने एआईपीसी को इस पहल के लिए बधाई दी और कहा कि यह महिलाओं अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि हर क्षेत्र में महिलाओं को समान अवसर देने में एआईपीसी अहम भागीदारी निभाएगी.
एआईपीसी की प्रदेशाध्यक्ष रुक्ष्मणी कुमारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में रश्मि डिकिन्सन, वृंदा शर्मा, सुमन सिंह, रीमा गोयल, डॉ. अनिता शर्मा, गुलाबो सपेरा, सुब्रत प्रहर, संतोष देवी, ऐश्वर्या सांखला, डॉ. मौसमी देबनाथ, गुलाबी ग्रुप, निशात हुसैन, साइमा सैय्यद, लता कछवाहा, रक्षिता, समीना खान, दीपिका शर्मा, मंजू देवी, भावना जगवानी, नूपुर, निशा जैन ग्रोवर, अंजू जैन, प्रेम देवी शर्मा और पूजा बिश्नोई को सम्मानित किया गया है.
इस मौके पर एआईपीसी के कोषाध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने कहा कि आज सम्मानित नारी शक्ति की प्रतीक इन महिला अचीवर्स के योगदान और उपलब्धियों से साबित होता है कि अगर बागड़ोर महिलाओं के हाथ मे सौंपी जाए, तो तरक्की निश्चित है. इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि हमें इन महिला अचीवर्स पर गर्व है, जो हमारे देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने में अपनी अहम भागीदारी निभा रही है. राजस्थान सरकार का लगातार यह प्रयास है कि ऐसी योजनाएं और नीतियां लाई जाए, जिससे प्रदेश की महिलाओं को बेहतर अवसर मिल सके.