जयपुर. कुछ ऐसे संयोग होते हैं जिनका नहीं होना ही हर किसी के लिए फायदेमंद होता है और हर कोई चाहता है कि वह संयोग ना हो लेकिन ऐसे कई सहयोग घटित हो ही जाते हैं. राजस्थान में भी एक ऐसा संयोग है कि राजस्थान विधानसभा में 200 विधायक एक साथ नहीं बैठ पाते हैं. पहले से ही कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन के चलते राजस्थान विधानसभा की संख्या 199 हो चुकी थी, जो अब आज मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल के निधन के बाद 198 की रह गई है.
ऐसे में जिस अपशकुन के बारे में विधानसभा में अक्सर विधायकों में कानाफूसी होती है वह अपशगुन एक बार फिर राजस्थान विधानसभा में हो गया है कि यहां 200 विधायक नहीं बैठ पाते हैं. वहीं एक ऐसा संयोग और राजस्थान में बन चुका है जिसके बारे में भी कम से कम कांग्रेस पार्टी के नेता तो नहीं चाहते हैं कि ऐसा हो. हम बात कर रहे हैं राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन के राजस्थान दौरे के स्थगित होने की.
पढ़ेंः CM अशोक गहलोत ने Tweet कर कपिल सिब्बल को कोसा, कहा- कार्यकर्ताओं की भावनाओं को पहुंची ठेस
दरअसल अजय माकन सोमवार शाम ही जयपुर पहुंचे हैं. क्योंकि उन्हें मंगलवार जयपुर के बिरला सभागार में होने वाली "निकाय एवं पंचायत चुनाव कार्यशाला" में भाग लेना था. लेकिन मास्टर भंवर लाल मेघवाल के निधन के चलते इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. खास बात यह है की ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि अजय माकन किसी कार्यक्रम के साथ जयपुर आए हो और उनका कार्यक्रम स्थगित हुआ हो.
इससे पहले भी जब वह जयपुर पहुंचे थे और उन्हें अजमेर संभाग का फीडबैक कार्यक्रम लेना था. लेकिन उससे ठीक पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया था. जिसके चलते फीडबैक कार्यक्रम को अजय माकन को बीच में ही छोड़कर दिल्ली जाना पड़ा था. अब एक बार फिर वही हालात बने हैं. जब अजय माकन को अपने किसी कार्यक्रम को इस तरीके से स्थगित करना पड़ा है. ऐसे में राजस्थान में 2 संयोग बार-बार घटित हो रहे हैं, जिन्हें लेकर हर कोई चाहता है कि वह दोबारा ना हो.