जयपुर. जिले के जोबनेर थाना इलाके के हिंगोनिया-डूंगरी में बेखौफ अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. यहां एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र की संचालिका के सिर पर पिस्तौल लगाकर अपराधी 19 हजार 400 रूपए लूट ले गए.
दोपहर के समय बाईक पर हैलमेट पहनकर आए दो बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालिका हंसा जाट की कनपटी पर पिस्तौल लगाई और सिर्फ एक शब्द कहा- कैश. इसके बाद उन्होंने रुपए लिए और फरार हो गए.
सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. आसपास के थाना इलाकों में नाकाबंदी भी करवाई. लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका. एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र संचालिका हंसा जाट ने बताया कि दो बदमाश हैलमेट लगाकर आए और आते ही पिस्तौल तानकर कैश ले गए. उन्होंने कहा कि मैं कुछ समझ पाती इससे पहले एक बदमाश ने रिवाल्वर उसकी कनपटी पर लगा दी थी. जबकि दूसरे ने दराज खोलकर उसमे रखे 19हजार 400रूपए निकाल लिए.
पढ़ें- शर्मसार! गुजरात की रहने वाली युवती से अजमेर में Gang Rape, बदहवास हालत में मिली
बदमाशों ने हाथों में दस्ताने पहन रखे थे. बदमाशों ने रूपए लेकर बाईक से भाग गए. उसके बाद महिला ने बाहर आकर लोगों को घटना की जानकारी दी. सूचना पर जोबनेर थानाप्रभारी हितेश शर्मा, डीएसपी कीर्ति सिंह, एएसपी ज्ञानप्रकाश नवल, सांभर सीआई हवा सिंह मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश की. लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लग पाया. ग्राहक सेवा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे होने की वजह से आसपास के दूसरे कैमरे खंगाले जा रहे हैं.