जयपुर. राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. संक्रमित मरीज मिलने का ग्राफ अब नीचे जाने लगा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 9,849 नए मरीज मिले हैं. जबकि 139 मरीजों की मौत हुई है. इस अवधि में 16,039 मरीज रिकवर भी हुए हैं.
पढ़ें : Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 9849 नए संक्रमित, 139 की मौत, 16039 मरीज हुए रिकवर
इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं.
कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.
राज्य के प्रमुख शहरों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं...
प्रमुख शहर | सामान्य बेड | ऑक्सीजन बेड | आईसीयू बेड | वेंटिलेटर्स |
अजमेर | 232 | 215 | 12 | 06 |
जयपुर | 1928 | 854 | 78 | 25 |
जोधपुर | 324 | 413 | 08 | 01 |
उदयपुर | 1467 | 224 | 06 | 04 |
बीकानेर | 563 | 317 | 27 | 13 |
भरतपुर | 118 | 157 | 28 | 02 |
कोटा | 452 | 233 | 12 | 01 |
बीते 24 घंटे में 139 की मौत...
राजस्थान में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 139 मरीजों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा 37 मरीजों की मौत जयपुर में हुई है. जबकि जोधपुर में 11, उदयपुर में 13, अजमेर में 4, अलवर में 6, बांसवाड़ा में 2, बाड़मेर में 3, बारां में 2, भरतपुर में 4, भीलवाड़ा में 3, बीकानेर में 10, बूंदी में 1, चितौड़गढ़ में 1, चूरू में 1, दौसा में 1, धौलपुर में 2, गंगानगर में 3, हनुमानगढ़ में 5, झालावाड़ में 4, झुंझुनूं में 5, कोटा में 6, नागौर में 2, पाली में 5, प्रतापगढ़ में 1, राजसमंद में 1, सवाई माधोपुर में 1, सीकर में 3, सिरोही में 1 और टोंक में 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 7219 मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि, बीते 24 घंटे में 16039 मरीज ठीक हुए फिर भी अभी प्रदेश में कोरोना के 153126 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं.