जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में शराब माफिया की ओर से चोरी-छिपे लोगों को शराब की सप्लाई की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए करधनी थाना पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी जयपुर पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशानुसार राज्य में कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम और भारत सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन के आदेशों की पालना करते हुए अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत मंगलवार को करधनी थाना पुलिस ने अवैध शराब को बेचते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
करधनी थाना प्रभारी रामकिशन विश्नोई ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब बेचने को लेकर मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी. जिसके तहत टीम गठित की गई. टीम की ओर से बैनाड़ रोड पुलिस चौकी के पास नाकाबंदी में वाहन चैकिंग के दौरान एक कार को रोककर चेक किया गया. जिसके बाद कार में सवार मुलजिम जितेंद्र सिंह और संग्राम सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से देशी शराब के 170 पव्वे बरामद किए गए हैं.
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि थाना करणी विहार में गांधी पथ पर शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री चलाई जा रही थी. जिसमें अवैध शराब बनाने के उपकरण और भारी मात्रा में शराब मिली है. आरोपी ने बताया कि हरियाणा निर्मित शराब को मिक्स कर पव्वों में भरकर सील कर जयपुर शहर में सप्लाई करते हैं. दोनों आरोपियों से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है.
पढ़ें- 1 अगस्त से ACB के रडार पर था रायसिंहनगर का 'घूसखोर' एडिशनल एसपी
जयपुर में अवैध रूप से हो रही शराब की बिक्री को लेकर पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह का कहना है कि जयपुर में इन दिनों शराब माफिया काफी एक्टिव हैं. पुलिस को सूचना मिली है कि कुछ शराब के ठेकेदार शराब माफियाओं के साथ मिलकर शराब की खरीद-फरोख्त में लगे हुए हैं. इसके साथ ही बड़ी मात्रा में शराब माफियाओं की ओर से शराब की तस्करी भी की जा रही है. ऐसे आरोपियों के खिलाफ टीम गठित करके समय पर कार्रवाई की जा रही है.