जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट जयपुक को बुधवार को दो नए थानों की सौगात हासिल हुई. राजधानी के प्रतापनगर और सांगानेर थाने में बढ़ते अपराध के मामले और दर्ज होने वाले अपराधों की संख्या को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने राजस्थान सरकार को दो नए थाने खोलने का प्रस्ताव भेजा.
राज्य सरकार की ओर से प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए दोनों थानों के लिए बजट प्रेषित किया गया. जिसके बाद बुधवार को राजधानी जयपुर में 2 नए थानों की विधिवत शुरुआत की गई. राजधानी में बुधवार से प्रताप नगर क्षेत्र में रामनगरिया थाने और सांगानेर क्षेत्र में मालपुरा गेट थाने की शुरुआत की गई. दोनों ही थानों में 40-40 पुलिसकर्मियों का स्टाफ लगाया गया है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रतापनगर और सांगानेर थाने पर कार्य का दबाव बढ़ रहा था. जिसे देखते हुए राज्य सरकार को 2 नए थाने खोलने का प्रस्ताव भेजा गया और सरकार की ओर से प्रस्ताव पास करने के बाद दोनों थानों की शुरुआत की गई है.
पढ़ें- जब जयपुर रेलवे ट्रैक पर दौड़ी कार.....
बता दें कि नए थाने खुलने से आमजन को भी काफी सहूलियत होगी और इसके साथ ही अपराधियों पर भी नकेल कसने में काफी आसानी रहेगी. वहीं, नए थाने खुलने से प्रताप नगर और सांगानेर थाने पर भी कार्य भार कम होगा, सांगानेर और प्रताप नगर थाने भी अपराधियों पर ज्यादा कार्रवाई कर पाएंगे.