जयपुर. राजधानी के सांगानेर थाना इलाके में बदमाशों द्वारा एक महिला को मदद का झांसा देकर एटीएम बूथ के बाहर एटीएम कार्ड बदलने और फिर महिला के खाते से 2.25 लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है. ठगी के संबंध में पीड़ित महिला बीना देवी द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि 10 दिन पहले वह रुपए निकालने के लिए टोंक रोड स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम पर पहुंची. जहां रुपए निकालने की कोशिश की, लेकिन एटीएम से रुपए नहीं निकले. इस पर एटीएम बूथ के बाहर खड़े एक युवक ने बीना देवी की मदद करने की बात कहते हुए, उसका एटीएम कार्ड ले लिया और मशीन में कार्ड एंटर कर रुपए निकाल कर बीना को दे दिए.
उसके बाद वह युवक एटीएम कार्ड बीना को देकर वहां से लौट गया और बीना भी वापस अपने घर लौट आई. शुक्रवार को बीना बैंक गई और जब पासबुक अपडेट कराई तो पता चला कि सात दिन में कई बार उसके खाते से 2.25 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया है. इस पर जब बीना ने अपना एटीएम कार्ड संभाला तो वह किसी और का निकला, जिस पर पीड़ित महिला द्वारा सांगानेर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई. पुलिस एटीएम केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बदमाश को पहचानने का प्रयास कर रही है. सांगानेर थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के साथ ठगी करने वाली गैंग सक्रिय है, जो अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुकी है.
यह भी पढ़ें: अलवर के बानसूर में पूर्व सरपंच के भतीजे की गला रेतकर हत्या
सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना
राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके में चोरों द्वारा एक सूने मकान को निशाना बनाने का मामला सामने आया है। चोरी के प्रकरण को लेकर मोहम्मद शफीक द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि पीड़ित परिवार सहित एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जयपुर से बाहर गया था और इस दौरान मकान सूना देख चोरों ने मकान का ताला तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मकान के ताले तोड़कर 1 लाख रुपए नकद, सोने के जेवरात और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम चुरा कर ले गए.
यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, मामला दर्ज
जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से प्रिंटर चोरी
राजधानी के बजाज नगर थाने में जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से प्रिंटर चोरी होने का मामला दर्ज करवाया गया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि चोरों ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रथम राम दुलारे उपाध्याय के कार्यालय से एक प्रिंटर चोरी किया है. कार्यालय से प्रिंटर चोरी होने की सूचना 5 मार्च को अधिकारी को दी गई और उसके बाद 12 मार्च को बजाज नगर थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया गया.