जयपुर. कोविड-19 का संक्रमण लगातार जारी है और इसके बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए जयपुर वासियों के लिए राहत भरी खबर है. बता दें कि बुधवार को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप जयपुर पहुंचेगी. वैक्सीन की पहली खेप फ्लाइट के जरिए पुणे से जयपुर आएगी.
![jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10213897_828_10213897_1610445627822.png)
ऐसे में अब जयपुर वासियों के लिए यह एक राहत भरी खबर है. प्रदेश के एयरपोर्ट पर बुधवार को एयर एशिया की फ्लाइट से कोविड-19 की पहली खेप जयपुर पहुंचेगी. एयरपोर्ट से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों की माने तो बुधवार को वैक्सीन पुणे से एशिया की फ्लाइट i5-1426 शाम 4:45 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी.
पढ़ें: राजस्थान में वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी, एयरपोर्ट से सेंटर तक पुलिस निगरानी में पहुंचेगी वैक्सीन
वहीं, जयपुर एयरपोर्ट पर कार्गो कंपलेक्स से वैक्सीन को सीधे राज्य सरकार की ओर से बनाए गए कोल्ड चैन में भी ले जाया जाएगा. इसके लिए लगातार एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से तैयारियां भी की जा रही हैं. वहीं, वैक्सीन की उम्मीद को लेकर भी अब जयपुर वासियों के लिए यह एक राहत भरी खबर है.
एयरपोर्ट पर वैकल्पिक व्यवस्था..
जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वैक्सीन की पहली खेप पुणे से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. ऐसे में एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर अलग-अलग तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 30 लाख का सोना पकड़ा
जिसमें एयरपोर्ट प्रशासन ने एयरपोर्ट पर अलग से एक व्यक्ति स्टोर भी बनाया है. ऐसे में यदि राज्य सरकार के बनाए गए कोल्ड चैन में वैक्सीन नहीं ले जाई जाती है, तो जयपुर एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से वैक्सीन स्टोर बनाया गया है. जिसके अंतर्गत वैक्सीन को रखा जा सकेगा.