ETV Bharat / city

2015 में निकाली गई फायर ब्रिगेड चालकों के 193 पदों की भर्ती पर 2020 में नियुक्ति - जयपुर न्यूज

5 साल से अटकी फायर ब्रिगेड चालकों को आखिरकार इस साल नियुक्ति मिल गई है. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम आपात की स्थिति से और मुस्तैदी से निपटेंगे.

Rajasthan news, फायर ब्रिगेड पदों पर नियुक्ती
फायर ब्रिगेड चालकों के 193 पदों की भर्ती
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 6:43 AM IST

जयपुर. 2015 में निकाली गई फायर ब्रिगेड चालकों के 193 पदों की भर्ती पर 2020 में नियुक्ति दी गई है. इस दौरान राजधानी सहित प्रदेश के कई शहर लगातार हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल बढ़ते चले गए. इसी के अनुसार फायर वाहनों को भी बढ़ाया गया. वहीं अब 5 साल बाद स्वीकृत पदों पर नियुक्ति दी गई है.

फायर ब्रिगेड चालकों के 193 पदों की भर्ती

स्वायत्त शासन विभाग द्वारा निकाली गई फायर ब्रिगेड चालकों की भर्ती का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. साल 2015 में स्वायत्त शासन विभाग ने प्रदेश की तत्कालीन 191 निकायों में फायर ब्रिगेड चालक के 193 पदों की भर्ती जारी की थी. जिसमें विभाग ने परीक्षा और साक्षात्कार तक करा लिए लेकिन तब से नियुक्ति अटकी पड़ी थी. इसके बाद से प्रदेश में नगरीय निकायों की संख्या भी बढ़ी, शहर का क्षेत्रफल भी बढ़ा और बड़े शहरों में इमारतों का कद भी बढ़ता जा रहा है. इसके मद्देनजर फायर डिपार्टमेंट को मजबूत करने के लिए छोटे बड़े फायर वाहन यहां तक की एएचएलपी (एयर हाइड्रॉलिक लेडर सिस्टम प्लेनम) भी खरीदे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें. 129 नगर निकायों के चुनाव को लेकर अब तक निर्वाचन आयोग ने नहीं लिया कोई फैसला, 21 अगस्त से प्रशासक लगना तय

जयपुर की बात करें तो यहां 59 फायर वाहनों को चलाने के लिए चालक की महज चार ही स्थाई पोस्ट थी. जबकि 50 वाहन चालक अस्थाई तौर पर सेवाएं दे रहे थे. वहीं अब नए 193 फायर वाहन चालकों को टीएसपी और नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए अलग-अलग नियुक्ति दी गई है.

बहरहाल, वर्तमान परिस्थितियों के हिसाब से प्राथमिकता पर जयपुर को प्रशिक्षित फायर वाहन चालकों की आवश्यकता थी. नई भर्तियों से आपात स्थिति में अब ये चालक मददगार साबित होंगे.

जयपुर. 2015 में निकाली गई फायर ब्रिगेड चालकों के 193 पदों की भर्ती पर 2020 में नियुक्ति दी गई है. इस दौरान राजधानी सहित प्रदेश के कई शहर लगातार हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल बढ़ते चले गए. इसी के अनुसार फायर वाहनों को भी बढ़ाया गया. वहीं अब 5 साल बाद स्वीकृत पदों पर नियुक्ति दी गई है.

फायर ब्रिगेड चालकों के 193 पदों की भर्ती

स्वायत्त शासन विभाग द्वारा निकाली गई फायर ब्रिगेड चालकों की भर्ती का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. साल 2015 में स्वायत्त शासन विभाग ने प्रदेश की तत्कालीन 191 निकायों में फायर ब्रिगेड चालक के 193 पदों की भर्ती जारी की थी. जिसमें विभाग ने परीक्षा और साक्षात्कार तक करा लिए लेकिन तब से नियुक्ति अटकी पड़ी थी. इसके बाद से प्रदेश में नगरीय निकायों की संख्या भी बढ़ी, शहर का क्षेत्रफल भी बढ़ा और बड़े शहरों में इमारतों का कद भी बढ़ता जा रहा है. इसके मद्देनजर फायर डिपार्टमेंट को मजबूत करने के लिए छोटे बड़े फायर वाहन यहां तक की एएचएलपी (एयर हाइड्रॉलिक लेडर सिस्टम प्लेनम) भी खरीदे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें. 129 नगर निकायों के चुनाव को लेकर अब तक निर्वाचन आयोग ने नहीं लिया कोई फैसला, 21 अगस्त से प्रशासक लगना तय

जयपुर की बात करें तो यहां 59 फायर वाहनों को चलाने के लिए चालक की महज चार ही स्थाई पोस्ट थी. जबकि 50 वाहन चालक अस्थाई तौर पर सेवाएं दे रहे थे. वहीं अब नए 193 फायर वाहन चालकों को टीएसपी और नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए अलग-अलग नियुक्ति दी गई है.

बहरहाल, वर्तमान परिस्थितियों के हिसाब से प्राथमिकता पर जयपुर को प्रशिक्षित फायर वाहन चालकों की आवश्यकता थी. नई भर्तियों से आपात स्थिति में अब ये चालक मददगार साबित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.