ETV Bharat / city

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे स्पेशल: जयपुर में 159 साल पुराना 'बॉक्स कैमरा' आज भी है जिंदा...5 मिनट में निकल जाता है फोटो - जयपुर विश्व फोटोग्राफी दिवस

डिजिटल के दौर में फोटोग्राफी का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. हर कोई अपने खास पलों को कैमरा में कैद करना चाहता है. आजकल अलग-अलग तकनीकी के कैमरा मार्केट में आने लगे है. लेकिन 19 अगस्त वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर हम आपको दुनिया के सबसे पुराने कैमरा के बारे में बताने जा रहे है. जो ना केवल भारत बल्कि वर्ल्ड में इकलौता है.

1860 box camera, 1860 बॉक्स कैमरा
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 8:05 PM IST

जयपुर. सन् 1860 का बॉक्स कैमरा, जिसको राजधानी जयपुर की प्रसिद्ध इमारत हवा महल के बाहर फोटोग्राफर टिकम चंद पहाड़ियां 35 साल से चला रहे हैं. टिकम चंद ने बताया कि की 159 साल पुराने इस कैमरे को तीसरी पीढ़ी चला रही है. टिकम के मुताबिक ये बॉक्स कैमरा उनको दादाजी की विरासत में मिला है. जिसको तीसरी पीढ़ी चला रही है, साथ ही कैमरा से ही इनका गुजारा होता है.

पढ़ें- 'गांधी ने सांप्रदायिकता से कभी समझौता नहीं किया'

लकड़ी से बना ये 20 किलो का कैमरा लकड़ी के ही एक ट्राइपॉड पर पत्थरों के सहारे टिका है. इसके फोटो के लिए जो केमिकल इस्तेमाल होते है वो फ्रांस, जर्मनी और यूके से आते है. बॉक्स कैमरा में आज भी नेगेटिव और पॉजिटिव ब्लैक एंड वाइट फोटो निकाली जाती है. टिकम चंद ने बताया कि इस कैमरा से 5 मिनिट में फोटो निकल जाता है.

जयपुर में सन् 1860 का 'बॉक्स कैमरा' आज भी है जिंदा

पढ़ें- सुंदर लाल बहुगुणा को आज भी याद हैं गांधी की बातें, सपना था 'स्वावलंबी भारत'​​​​​​​

अपने पूर्वजों की निशानियां को सहेज कर रखना बड़ी बात है. टीकम चंद ने ऐसा किया. उन्होंने बदलते समय के साथ इस कैमरे को धरोहर के तौर पर संजोकर रखा. उनका कैमरा बहुत पुराना है, लगभग 159 साल पुराना है, जो 1860 में किसी समय निर्मित हुआ था. इसमें जर्मनी में कार्ल जीस द्वारा निर्मित लैंस है. टीकम अपने दम पर सभी मरम्मत का ख्याल रखता है.

जयपुर. सन् 1860 का बॉक्स कैमरा, जिसको राजधानी जयपुर की प्रसिद्ध इमारत हवा महल के बाहर फोटोग्राफर टिकम चंद पहाड़ियां 35 साल से चला रहे हैं. टिकम चंद ने बताया कि की 159 साल पुराने इस कैमरे को तीसरी पीढ़ी चला रही है. टिकम के मुताबिक ये बॉक्स कैमरा उनको दादाजी की विरासत में मिला है. जिसको तीसरी पीढ़ी चला रही है, साथ ही कैमरा से ही इनका गुजारा होता है.

पढ़ें- 'गांधी ने सांप्रदायिकता से कभी समझौता नहीं किया'

लकड़ी से बना ये 20 किलो का कैमरा लकड़ी के ही एक ट्राइपॉड पर पत्थरों के सहारे टिका है. इसके फोटो के लिए जो केमिकल इस्तेमाल होते है वो फ्रांस, जर्मनी और यूके से आते है. बॉक्स कैमरा में आज भी नेगेटिव और पॉजिटिव ब्लैक एंड वाइट फोटो निकाली जाती है. टिकम चंद ने बताया कि इस कैमरा से 5 मिनिट में फोटो निकल जाता है.

जयपुर में सन् 1860 का 'बॉक्स कैमरा' आज भी है जिंदा

पढ़ें- सुंदर लाल बहुगुणा को आज भी याद हैं गांधी की बातें, सपना था 'स्वावलंबी भारत'​​​​​​​

अपने पूर्वजों की निशानियां को सहेज कर रखना बड़ी बात है. टीकम चंद ने ऐसा किया. उन्होंने बदलते समय के साथ इस कैमरे को धरोहर के तौर पर संजोकर रखा. उनका कैमरा बहुत पुराना है, लगभग 159 साल पुराना है, जो 1860 में किसी समय निर्मित हुआ था. इसमें जर्मनी में कार्ल जीस द्वारा निर्मित लैंस है. टीकम अपने दम पर सभी मरम्मत का ख्याल रखता है.

Intro:जयपुर- डिजिटल के दौर में फोटोग्राफी का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। हर कोई अपने खास पलों को कैमरा में कैद करना चाहता है। आजकल अलग अलग तकनीकी के कैमरा मार्किट में आने लगे है लेकिन आज वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर हम आपको दुनिया के सबसे पुराने कैमरा के बारे में बताने जा रहे है जो ना केवल भारत बल्कि वर्ल्ड में इकलौता है। बात कर रहे है 1860 के बॉक्स कैमरा की, जिसको राजधानी जयपुर की प्रसिद्ध इमारत हवा महल के बाहर फोटोग्राफर टिक्कम चंद पहाड़ी 35 साल से चला रहे है। टिक्कम चंद ने बताया कि की 150 साल पुराने इस कैमरे को तीसरी पीढ़ी चला रही है। टिक्कम ने बताया कि ये बॉक्स कैमरा उनको दादाजी की विरासत में मिला है जिसको तीसरी पीढ़ी चला रही है साथ ही कैमरा से ही इनका गुजारा होता है।


Body:लकड़ी से बना ये 20 किलो का कैमरा लकड़ी के ही एक ट्राइपॉड पर पत्थरों के सहारे टिका है। इसके फ़ोटो के लिए जो केमिकल इस्तेमाल होते है वो फ्रांस, जर्मनी और यूके से आते है। बॉक्स कैमरा में आज भी नेगेटिव पॉजिटिव ब्लैक एंड वाइट फ़ोटो निकाली जाती है। टिक्कम चंद ने बताया कि इस कैमरा से 5 मिनिट में फ़ोटो निकल जाता है। लुप्त होते इस कैमरा को जिंदा रखने के लिए टिक्कम चंद अपनी आने वाली पीढ़ी को अभ्यास करवाते है ताकि ये धरोहर जिंदा रह सके।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.