जयपुर. राजस्थान में रविवार को कोरोना के 18298 नए मामले देखने को मिले हैं. बीते 24 घंटों में 159 मरीजों की मौत इस बीमारी के चलते हो चुकी है. संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 633951 पहुंच गई है.
वहीं अब तक इस बीमारी से 4558 मरीज दम तोड़ चुके हैं. इसके अलावा राजस्थान में एक्टिव केस की संख्या 189178 पहुंच गई है. हालांकि रविवार को 11262 मरीज रिकवर्ड हुए हैं जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में सर्वाधिक मामले और सबसे अधिक मौत राजधानी जयपुर से दर्ज की गई है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जयपुर में 4456 जोधपुर में 2212, अलवर में 823, उदयपुर में 1212, सीकर में 555, कोटा में 601, अजमेर में 435, बांसवाड़ा में 256, बारां में 321, बाड़मेर में 302, भरतपुर में 106, भीलवाड़ा में 503, बीकानेर में 504, बूंदी में 121, चितौड़गढ़ में 655, चूरू में 305, दौसा में 302, धौलपुर में 212, डूंगरपुर में 212, गंगानगर में 532, हनुमानगढ़ में 445, जैसलमेर में 201, जालौर में 233, झालावाड़ में 413, झुंझुनू में 443, करौली में 178, नागौर में 157, पाली में 712, प्रतापगढ़ में 198, राजसमंद में 192, सवाई माधोपुर में 155, सिरोही में 214, टोंक में 132, मरीज पॉजिटिव आए हैं.
पढ़ें- उपचुनाव के नतीजों पर बोले पूनिया, कहा- दोनों सीटों पर हार की समीक्षा करेंगे
24 घण्टे में 159 लोगों की कोरोना से हुई मौत
रविवार को प्रतिष्ठा में बीते 24 घंटों में 159 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जिसमें सबसे अधिक 34 मौत जयपुर से देखने को मिली है. इसके अलावा जोधपुर में 32, उदयपुर में 12, अजमेर में 5, अलवर में 8, बाड़मेर में 5, भरतपुर में 1, भीलवाड़ा में 3, बीकानेर में 8, चितौड़गढ़ में 2, चुरू में 2, दौसा में 1, धौलपुर में 1 डूंगरपुर में 1, झालावाड़ में 6, झुंझुनू में 5, करौली में 2, कोटा में 6, पाली में 9, राजसमंद में 2, सीकर में 12, सिरोही में 1, टोंक में 1 मरीज की मौत दर्ज की गई है.