जयपुर. प्रदेश में कोरोना का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार सुबह की रिपोर्ट में 182 नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई. वहीं, 10.30 बजे तक 7 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई. जिसके चलते मौत का आंकड़ा प्रदेश में 372 तक पहुंच गया है.
अनलॉक-1 के बाद कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. प्रदेश में बुधवार को जिन जिलों से नए कोरोना संक्रमित केस दर्ज हुए हैं, उसमें सबसे ज्यादा धौलपुर में 63 और जयपुर में 53 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं, कोटा में 10, भरतपुर में 23, बूंदी में 2, दौसा में 4, डूंगरपुर में 2, झालावाड़ में 4, झुंझुनूं में 3, कोटा में 10, नागौर में 5, राजसमंद में 2, सवाईमाधोपुर में 3, उदयपुर में 1, सीकर में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं.
राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को सुबह की रिपोर्ट के अनुसार 7 मरीजों की मौत हुई. भरतपुर में 1, बीकानेर में 3, दौसा में 1, गंगानगर में 1 और कोटा में 1 मरीज की मौत हुई है. जिसके चलते मौत का आंकड़ा 372 पहुंच गया है. वहीं, कुल पॉजिटिव में से 12424 मरीज रिकवर्ड हुए हैं. ऐसे में अब राजस्थान में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 15809 पर पहुंच चुका है. अब प्रदेश में 3013 कोरोना केस एक्टिव हैं.