जयपुर. पिछले कई दिनों से राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. प्रदेश में शनिवार को 18 पॉजिटिव (18 new corona cases found in Rajasthan) मरीज मिले हैं. वहीं कोरोना के सर्वाधिक मामले जयपुर में दर्ज किए गए हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को (Corona Case In Rajasthan) अजमेर से 1, अलवर से 1, बीकानेर से 1, हनुमानगढ़ से 3, जयपुर से 8, झुंझुनू से 1, नागौर से 1, सीकर से 1 और उदयपुर से संक्रमण का 1 मामला देखने को मिला है.
पढ़ें.कर्नाटक में स्कूल-कॉलेज बन रहे कोरोना हॉटस्पॉट, 10 छात्र पाए गए पॉजिटिव
वहीं कुल संक्रमण की बात की जाए तो अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 955064 मामले देखने को मिले हैं. कोविड-19 संक्रमण (covid-19 infection) से प्रदेश में 8956 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा संक्रमण बढ़ने के साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शनिवार को प्रदेश में 273 एक्टिव केस कोरोना के दर्ज किए गए हैं और सर्वाधिक 131 एक्टिव केस जयपुर में देखने को मिले हैं.