जयपुर. राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके स्थित एक नामी क्लब में न्यू ईयर पार्टी के दौरान एक 17 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी से मिली धमकी के चलते पीड़िता ने 4 दिन तक वारदात के बारे में किसी को भी कुछ नहीं बताया. पीड़िता के परिजनों को वारदात का पता चला तो उन्होंने मंगलवार देर रात थाने पहुंच दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर की रात को पीड़िता को आरोपी युवक मदनगंज से अपने साथ जयपुर के टोंक रोड स्थित एक नामी क्लब में लेकर आया. जहां पर नशीला पेय पदार्थ पिलाने के बाद आरोपी ने क्लब में ही बने होटल में कमरा बुक करवाया और दुष्कर्म किया.
किया विरोध तो होटल प्रबंधन ने दिया आरोपी का साथ
1 जनवरी की सुबह होश आने पर पीड़िता ने आरोपी की हरकतों का विरोध किया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की बात कही. इस पर जब पीड़िता ने होटल प्रबंधन से मदद मांगी तो होटल प्रबंधन ने पीड़िता की मदद करने की बजाय आरोपी का ही साथ देना शुरू कर दिया. साथ ही आरोपी के साथ मिलकर होटल प्रबंधन ने पीड़िता को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी तक दे डाली.
इसके बाद पीड़िता आरोपी से मिली धमकी से डरकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराए बिना ही वापस मदनगंज लौट आई. वारदात के बारे में 4 दिन तक पीड़िता ने अपने परिजनों को भी नहीं बताया. वहीं पीड़िता के व्यवहार में हुए परिवर्तन के चलते जब परिजनों ने प्यार से पूछा तब पीड़िता ने उन्हें रोते हुए आपबीती बताई. जिसके बाद पीड़िता को उसके परिजन मंगलवार देर रात जयपुर लेकर पहुंचे और जवाहर सर्किल थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया.
POCSO के तहत मामला दर्ज
इस पूरे प्रकरण में होटल प्रबंधन की भूमिका संदिग्ध होने के चलते पुलिस ने आरोपी के साथ ही होटल प्रबंधन के खिलाफ भी पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज (Case Registered Under POCSO) कर जांच करना शुरू किया है. नाबालिक को क्लब में प्रवेश करवाना और होटल में कमरा उपलब्ध कराना नियमों के विरुद्ध है, जिसके चलते भी होटल प्रबंधक को पुलिस ने जांच के दायरे में लिया है.