ETV Bharat / city

जयपुर: नगर निगम ग्रेटर के लिए 17 संचालन समितियों का गठन, कार्यकारिणी समिति की अध्यक्ष बनी महापौर - Jaipur Municipal Corporation Greater

नगर निगम ग्रेटर के लिए 17 संचालन समितियों का गठन किया गया है. प्रत्येक 50 वार्ड के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति और विद्युत एवं सार्वजनिक प्रकाश समिति का अलग-अलग गठन किया गया है.

17 Steering Committees formed,  Jaipur Municipal Corporation Greater
नगर निगम ग्रेटर के लिए 17 संचालन समितियों का गठन
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 4:34 AM IST

जयपुर. नगर निगम ग्रेटर में संचालन समितियों की घोषणा कर दी गई है. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 55 और सपठित धारा 56 के अंतर्गत 17 संचालन समितियों का गठन किया गया है. प्रत्येक 50 वार्ड के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति और विद्युत एवं सार्वजनिक प्रकाश समिति का अलग-अलग गठन किया गया है.

  • कार्यकारिणी समिति में महापौर सौम्या गुर्जर को अध्यक्ष और उपमहापौर पुनीत कर्णावत, नेता प्रतिपक्ष सहित 30 पार्षदों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.
  • वित्त समिति में शील धाभाई को अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा 6 पार्षदों को सदस्य बनाया गया है और तीन अन्य पार्षदों को भी धारा 56 के अंतर्गत इस समिति में शामिल किया गया है.

स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति

  • वार्ड 1 से 50 तक के लिए गठित स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति में राम किशोर प्रजापत को अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा 6 पार्षदों को सदस्य बनाया गया है. तीन पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत इस समिति में शामिल किया गया है.
  • वार्ड 51 से 100 तक के लिए बनाई गयी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति का अध्यक्ष पार्षद अभय पुरोहित को बनाया गया है और इसमें भी 6 पार्षदों को सदस्य बनाया गया है और तीन पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत शामिल किया गया है.
  • वार्ड 101 से लेकर 150 तक के लिए गठित स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति का अध्यक्ष पार्षद रामस्वरूप मीणा को बनाया गया है. इसमें भी 6 पार्षदों को सदस्य के रूप में और तीन पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत जगह दी गई है.

विद्युत एवं सार्वजनिक प्रकाश समिति

  • वार्ड 1 से 50 तक के लिए गठित विद्युत एवं सार्वजनिक प्रकाश समिति का अध्यक्ष पार्षद रश्मि सैनी को बनाया गया है. उसमें 6 पार्षदों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. इसके अलावा 3 पार्षद धारा 56 के अंतर्गत शामिल किए गए हैं.
  • वार्ड 51 से 100 तक के लिए गठित विद्युत एवं सार्वजनिक प्रकाश समिति का अध्यक्ष सुखप्रीत बंसल को बनाया गया हैय इसमें 6 पार्षदों को सदस्य बनाया गया है और तीन पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत इस समिति में जगह दी गई है.
  • वार्ड 101 से वार्ड 150 तक के लिए गठित विद्युत एवं सार्वजनिक प्रकाश समिति का अध्यक्ष हरीश कुमार शर्मा को बनाया गया है. इसमें 6 पार्षदों को सदस्य बनाया गया है और तीन अन्य पार्षद धारा 56 के अंतर्गत शामिल किए गए हैं.
  • भवन अनुज्ञा एवं संकर्म समिति- इस समिति का अध्यक्ष पार्षद जितेंद्र श्रीमाली को बनाया गया है. इसमें 6 पार्षदों को सदस्य और 3 पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत शामिल किया गया है.
  • गंदी बस्ती सुधार समिति- इस समिति में पार्षद भारती लख्यानी को अध्यक्ष बना गया है. 6 पार्षदों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है और तीन पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत इस समिति में जगह दी गई है.
  • महिला एवं बाल विकास समिति- महिला एवं बाल विकास समिति में मीनाक्षी शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया है. 6 पार्षद इसमें सदस्य के रुप में शामिल किए गए हैं और 3 पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत जगह दी गई है.
  • नियम व उपविधि समिति- इस समिति का अध्यक्ष उपमहापौर पुनित कर्णावत को बनाया गया है. 6 पार्षदों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है और 3 पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत जगह दी गई है.
  • अपराधों का शमन एवं समझौता समिति- इस समिति का अध्यक्ष अजय सिंह चौहान को बनाया गया है. इसमें 6 पार्षदों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है और तीन सदस्य धारा 56 के अंतर्गत शामिल किए गए हैं.
  • लोक वाहन समिति- इस समिति का अध्यक्ष विनोद चौधरी को बनाया गया है और इसमें 6 पार्षदों को सदस्य के रूप में और तीन पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत शामिल किया गया है.
  • लाइसेंस समिति- लाइसेंस समिति का अध्यक्ष पार्षद रमेश सैनी को बनाया गया है. इसमें छह पार्षदों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. वहीं तीन पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत इस समिति में जगह दी गई है.
  • फायर समिति- फायर समिति का अध्यक्ष पार्षद पारस जैन को बनाया गया है. इसमें 6 पार्षदों को सदस्य बनाया गया है और तीन पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत जगह दी गई है.
  • उद्यान विकास एवं पर्यावरण समिति- इस समिति का अध्यक्ष पार्षद राखी राठौर को बनाया गया है. इसमें 6 पार्षदों को सदस्य बनाया गया है और 3 पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत जगह दी गई है.
  • पशु नियंत्रण एवं संरक्षण समिति- इस समिति का अध्यक्ष अरुण वर्मा को अध्यक्ष बनाया गया है. इसमें छह पार्षदों को सदस्य के रूप में जगह दी गई है और तीन पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत लिया गया है.
  • सांस्कृतिक समिति- इस समिति में पार्षद दुर्गेश नंदिनी को अध्यक्ष बनाया गया है. इसमें छह पार्षदों को सदस्य बनाया गया है और तीन पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत जगह दी गई है.
  • राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन- इस समिति का अध्यक्ष पार्षद अर्चना शर्मा को बनाया गया है. समिति में छह पार्षदों को सदस्य बनाया गया है और तीन पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत जगह दी गई है.
  • हार्डिंग एवं नीलामी समिति- इस समिति का अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव को बनाया गया है. इस समिति में भी पार्षदों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है और तीन पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत जगह दी गई है.

बता दें कि नगर निगम के ग्रेटर में बोर्ड गठन के 79 दिन में ही 17 संचालन समितियों का गठन कर दिया गया है. इसके लिए भाजपा मुख्यालय में बुधवार देर रात तक बैठकों का दौर भी चला था. इसके अलावा 7 अन्य समितियों के गठन का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है.

नगर निगम बोर्ड ने 7 अतिरिक्त समितियों का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा जाएगा. इसमें नगरीय विकास समिति में विकास बारेठ, सामाजिक सहायक एवं लोक कल्याण समिति में गजेंद्र चिराना, वर्षा जल पुनर्भरण एवं संरक्षण समिति में शंकर लाल शर्मा, फुटकर व्यवसाय पुनर्वास समिति में अरुण शर्मा, सीवरेज संधारण समिति में अक्षत खुटेटा, अतिक्रमण निरोधक समिति में लक्षमण लूणीवाल और अवैध निर्माण निरोधक समिति में नरेंद्र सिंह को चेयरमैन बनाया गया है.

जयपुर. नगर निगम ग्रेटर में संचालन समितियों की घोषणा कर दी गई है. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 55 और सपठित धारा 56 के अंतर्गत 17 संचालन समितियों का गठन किया गया है. प्रत्येक 50 वार्ड के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति और विद्युत एवं सार्वजनिक प्रकाश समिति का अलग-अलग गठन किया गया है.

  • कार्यकारिणी समिति में महापौर सौम्या गुर्जर को अध्यक्ष और उपमहापौर पुनीत कर्णावत, नेता प्रतिपक्ष सहित 30 पार्षदों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.
  • वित्त समिति में शील धाभाई को अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा 6 पार्षदों को सदस्य बनाया गया है और तीन अन्य पार्षदों को भी धारा 56 के अंतर्गत इस समिति में शामिल किया गया है.

स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति

  • वार्ड 1 से 50 तक के लिए गठित स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति में राम किशोर प्रजापत को अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा 6 पार्षदों को सदस्य बनाया गया है. तीन पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत इस समिति में शामिल किया गया है.
  • वार्ड 51 से 100 तक के लिए बनाई गयी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति का अध्यक्ष पार्षद अभय पुरोहित को बनाया गया है और इसमें भी 6 पार्षदों को सदस्य बनाया गया है और तीन पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत शामिल किया गया है.
  • वार्ड 101 से लेकर 150 तक के लिए गठित स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति का अध्यक्ष पार्षद रामस्वरूप मीणा को बनाया गया है. इसमें भी 6 पार्षदों को सदस्य के रूप में और तीन पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत जगह दी गई है.

विद्युत एवं सार्वजनिक प्रकाश समिति

  • वार्ड 1 से 50 तक के लिए गठित विद्युत एवं सार्वजनिक प्रकाश समिति का अध्यक्ष पार्षद रश्मि सैनी को बनाया गया है. उसमें 6 पार्षदों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. इसके अलावा 3 पार्षद धारा 56 के अंतर्गत शामिल किए गए हैं.
  • वार्ड 51 से 100 तक के लिए गठित विद्युत एवं सार्वजनिक प्रकाश समिति का अध्यक्ष सुखप्रीत बंसल को बनाया गया हैय इसमें 6 पार्षदों को सदस्य बनाया गया है और तीन पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत इस समिति में जगह दी गई है.
  • वार्ड 101 से वार्ड 150 तक के लिए गठित विद्युत एवं सार्वजनिक प्रकाश समिति का अध्यक्ष हरीश कुमार शर्मा को बनाया गया है. इसमें 6 पार्षदों को सदस्य बनाया गया है और तीन अन्य पार्षद धारा 56 के अंतर्गत शामिल किए गए हैं.
  • भवन अनुज्ञा एवं संकर्म समिति- इस समिति का अध्यक्ष पार्षद जितेंद्र श्रीमाली को बनाया गया है. इसमें 6 पार्षदों को सदस्य और 3 पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत शामिल किया गया है.
  • गंदी बस्ती सुधार समिति- इस समिति में पार्षद भारती लख्यानी को अध्यक्ष बना गया है. 6 पार्षदों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है और तीन पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत इस समिति में जगह दी गई है.
  • महिला एवं बाल विकास समिति- महिला एवं बाल विकास समिति में मीनाक्षी शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया है. 6 पार्षद इसमें सदस्य के रुप में शामिल किए गए हैं और 3 पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत जगह दी गई है.
  • नियम व उपविधि समिति- इस समिति का अध्यक्ष उपमहापौर पुनित कर्णावत को बनाया गया है. 6 पार्षदों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है और 3 पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत जगह दी गई है.
  • अपराधों का शमन एवं समझौता समिति- इस समिति का अध्यक्ष अजय सिंह चौहान को बनाया गया है. इसमें 6 पार्षदों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है और तीन सदस्य धारा 56 के अंतर्गत शामिल किए गए हैं.
  • लोक वाहन समिति- इस समिति का अध्यक्ष विनोद चौधरी को बनाया गया है और इसमें 6 पार्षदों को सदस्य के रूप में और तीन पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत शामिल किया गया है.
  • लाइसेंस समिति- लाइसेंस समिति का अध्यक्ष पार्षद रमेश सैनी को बनाया गया है. इसमें छह पार्षदों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. वहीं तीन पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत इस समिति में जगह दी गई है.
  • फायर समिति- फायर समिति का अध्यक्ष पार्षद पारस जैन को बनाया गया है. इसमें 6 पार्षदों को सदस्य बनाया गया है और तीन पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत जगह दी गई है.
  • उद्यान विकास एवं पर्यावरण समिति- इस समिति का अध्यक्ष पार्षद राखी राठौर को बनाया गया है. इसमें 6 पार्षदों को सदस्य बनाया गया है और 3 पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत जगह दी गई है.
  • पशु नियंत्रण एवं संरक्षण समिति- इस समिति का अध्यक्ष अरुण वर्मा को अध्यक्ष बनाया गया है. इसमें छह पार्षदों को सदस्य के रूप में जगह दी गई है और तीन पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत लिया गया है.
  • सांस्कृतिक समिति- इस समिति में पार्षद दुर्गेश नंदिनी को अध्यक्ष बनाया गया है. इसमें छह पार्षदों को सदस्य बनाया गया है और तीन पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत जगह दी गई है.
  • राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन- इस समिति का अध्यक्ष पार्षद अर्चना शर्मा को बनाया गया है. समिति में छह पार्षदों को सदस्य बनाया गया है और तीन पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत जगह दी गई है.
  • हार्डिंग एवं नीलामी समिति- इस समिति का अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव को बनाया गया है. इस समिति में भी पार्षदों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है और तीन पार्षदों को धारा 56 के अंतर्गत जगह दी गई है.

बता दें कि नगर निगम के ग्रेटर में बोर्ड गठन के 79 दिन में ही 17 संचालन समितियों का गठन कर दिया गया है. इसके लिए भाजपा मुख्यालय में बुधवार देर रात तक बैठकों का दौर भी चला था. इसके अलावा 7 अन्य समितियों के गठन का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है.

नगर निगम बोर्ड ने 7 अतिरिक्त समितियों का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा जाएगा. इसमें नगरीय विकास समिति में विकास बारेठ, सामाजिक सहायक एवं लोक कल्याण समिति में गजेंद्र चिराना, वर्षा जल पुनर्भरण एवं संरक्षण समिति में शंकर लाल शर्मा, फुटकर व्यवसाय पुनर्वास समिति में अरुण शर्मा, सीवरेज संधारण समिति में अक्षत खुटेटा, अतिक्रमण निरोधक समिति में लक्षमण लूणीवाल और अवैध निर्माण निरोधक समिति में नरेंद्र सिंह को चेयरमैन बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.