जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच बुधवार को 16,815 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. यह आंकड़ा मई महीने के पांच दिनों में अब तक सबसे कम है. दूसरी तरफ आज प्रदेश में रिकॉर्ड 17,022 मरीज रिकवर हुए हैं.
![जयपुर हिंदी न्यूज, Total death due to corona in Rajasthan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11655065_jfljflhjffsff.jpg)
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है. हालांकि, कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा अभी भी चिंताजनक बना हुआ है. आज प्रदेश में 155 संक्रमित मरीजों की मौत हुई.
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 16,815 नए मरीज मिले हैं. यह आंकड़ा बीते पांच दिन में मिले नए संक्रमितों के मुकाबले थोड़ा कम है. हालांकि, प्रदेश में अभी भी कोविड के 1,96,683 सक्रिय मरीज हैं. जबकि कोविड मरीजों की मौत का आंकड़ा अभी भी चिंताजनक बना हुआ है. आज प्रदेश में 155 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कुल मौतों की संख्या 5021 हो चुकी है.
विभागीय आंकड़े बताते हैं कि आज अजमेर में 457, अलवर में 901, बांसवाड़ा में 133, बारां में 324, बाड़मेर में 245, भरतपुर में 148, भीलवाड़ा में 390, बीकानेर में 609, बूंदी में 138, चित्तौड़गढ़ में 467, चूरू में 529, दौसा में 312, धौलपुर में 302, डूंगरपुर में 295, गंगानगर में 836, हनुमानगढ़ में 602, जयपुर में 3301, जैसलमेर में 410, जालोर में 82, झालावाड़ में 341, झुंझुनूं में 187, जोधपुर में 1401 और करौली में 210 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
पढ़ें- राजस्थान में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों के लिए भाजपा जिम्मेदार: परिवहन मंत्री
जबकि कोटा में 678, नागौर में 198, पाली में 250, प्रतापगढ़ में 258, राजसमंद में 211, सवाई माधोपुर में 345, सीकर में 561, सिरोही में 111, टोंक में 131 और उदयपुर में 1452 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. आंकड़े बताते हैं कि आज प्रदेश में 155 कोविड मरीजों की मौत हुई है. इनमें सबसे ज्यादा 43 मौत जयपुर में हुई है. जबकि जोधपुर में 20, उदयपुर में 19 मरीजों की मौत हुई है.