ETV Bharat / city

Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16438 पॉजिटिव केस, 84 मरीजों की मौत - राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16438 मामले

राजस्थान में सोमवार को कोरोना के कुल 16438 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 530875 हो चुकी है. वहीं, बीतें 24 घंटों में कोरोना के कारण 84 मरीजों ने दम तोड़ दिया.

राजस्थान में कोरोना के मामले,Total death due to corona in Rajasthan,  राजस्थान हिंदी न्यूज
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16438 मामले
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 7:54 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चरम पर है, जिसके चलते सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 16438 नए पॉजिटिव केस सामने आएं. जहां सबसे अधिक नए केस जयपुर में 2878 दर्ज हुए है, तो वहीं दूसरे नंबर पर जोधपुर 1711 पॉजिटिव केस सामने आए. वहीं आज 84 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है.

राजस्थान में कोरोना के मामले,Total death due to corona in Rajasthan,  राजस्थान हिंदी न्यूज
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16438 मामले

वहीं राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर से 640, अलवर से 1621, बांसवाड़ा से 605, बारां से 201, बाड़मेर से 202, भरतपुर से 101, भीलवाड़ा से 701, बीकानेर से 683, बूंदी से 121, चितौड़गढ़ से 220, चुरू से 179, दौसा से 354, धौलपुर से 99, डूंगरपुर से 134, गंगानगर से 230, हनुमानगढ़ से 310, जैसलमेर से 176, जालोर से 175, झालावाड़ से 204, झुंझुनू से 95, करौली से 112, कोटा से 955, नागौर से124, पाली से 794, प्रतापगढ़ से 139, राजसमंद से 601, सवाईमाधोपुर से 388, सीकर से 778, सिरोही से 89, टोंक से 150 और उदयपुर में 668 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए.

राजस्थान में कोरोना के मामले,Total death due to corona in Rajasthan,  राजस्थान हिंदी न्यूज
Rajasthan Corona Update

पढ़ें- सीकर: पुलिस जांच के कारण नवलगढ़ पुलिया पर वाहनों की लंबी कतार, डोटासरा ने जांच व्यवस्था पर उठाया सवाल

ऐसे में राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में अब तक 3685 मौत का आंकड़ा पहुंच गया है. वही राजस्थान में कुल 8322104 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 530875 पहुंच चुकी है. वहीं अब प्रदेश में कुल 146640 केस एक्टिव है.

जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चरम पर है, जिसके चलते सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 16438 नए पॉजिटिव केस सामने आएं. जहां सबसे अधिक नए केस जयपुर में 2878 दर्ज हुए है, तो वहीं दूसरे नंबर पर जोधपुर 1711 पॉजिटिव केस सामने आए. वहीं आज 84 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है.

राजस्थान में कोरोना के मामले,Total death due to corona in Rajasthan,  राजस्थान हिंदी न्यूज
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16438 मामले

वहीं राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर से 640, अलवर से 1621, बांसवाड़ा से 605, बारां से 201, बाड़मेर से 202, भरतपुर से 101, भीलवाड़ा से 701, बीकानेर से 683, बूंदी से 121, चितौड़गढ़ से 220, चुरू से 179, दौसा से 354, धौलपुर से 99, डूंगरपुर से 134, गंगानगर से 230, हनुमानगढ़ से 310, जैसलमेर से 176, जालोर से 175, झालावाड़ से 204, झुंझुनू से 95, करौली से 112, कोटा से 955, नागौर से124, पाली से 794, प्रतापगढ़ से 139, राजसमंद से 601, सवाईमाधोपुर से 388, सीकर से 778, सिरोही से 89, टोंक से 150 और उदयपुर में 668 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए.

राजस्थान में कोरोना के मामले,Total death due to corona in Rajasthan,  राजस्थान हिंदी न्यूज
Rajasthan Corona Update

पढ़ें- सीकर: पुलिस जांच के कारण नवलगढ़ पुलिया पर वाहनों की लंबी कतार, डोटासरा ने जांच व्यवस्था पर उठाया सवाल

ऐसे में राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में अब तक 3685 मौत का आंकड़ा पहुंच गया है. वही राजस्थान में कुल 8322104 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 530875 पहुंच चुकी है. वहीं अब प्रदेश में कुल 146640 केस एक्टिव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.