जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चरम पर है, जिसके चलते सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 16438 नए पॉजिटिव केस सामने आएं. जहां सबसे अधिक नए केस जयपुर में 2878 दर्ज हुए है, तो वहीं दूसरे नंबर पर जोधपुर 1711 पॉजिटिव केस सामने आए. वहीं आज 84 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है.
वहीं राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर से 640, अलवर से 1621, बांसवाड़ा से 605, बारां से 201, बाड़मेर से 202, भरतपुर से 101, भीलवाड़ा से 701, बीकानेर से 683, बूंदी से 121, चितौड़गढ़ से 220, चुरू से 179, दौसा से 354, धौलपुर से 99, डूंगरपुर से 134, गंगानगर से 230, हनुमानगढ़ से 310, जैसलमेर से 176, जालोर से 175, झालावाड़ से 204, झुंझुनू से 95, करौली से 112, कोटा से 955, नागौर से124, पाली से 794, प्रतापगढ़ से 139, राजसमंद से 601, सवाईमाधोपुर से 388, सीकर से 778, सिरोही से 89, टोंक से 150 और उदयपुर में 668 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए.
ऐसे में राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में अब तक 3685 मौत का आंकड़ा पहुंच गया है. वही राजस्थान में कुल 8322104 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 530875 पहुंच चुकी है. वहीं अब प्रदेश में कुल 146640 केस एक्टिव है.