ETV Bharat / city

Rajasthan corona Update : राजस्थान में कोरोना के 16080 नए मामले, 169 मरीजों की मौत, आज रिकवर हुए 13198

राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 16080 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 789274 हो चुकी है. आज प्रदेश में 169 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.

जयपुर हिंदी न्यूज, total deaths in rajasthan due to corona
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16080 नए मामले
author img

By

Published : May 11, 2021, 8:49 PM IST

जयपुर. राजस्थान में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के 16080 नए मामले देखने को मिले हैं और 169 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7,89,274 पहुंच गया है तो वहीं 5,994 कुल मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं.

जयपुर हिंदी न्यूज, total deaths in rajasthan due to corona
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16080 नए मामले

इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 205730 पहुंच गई है. प्रदेश में जयपुर, जोधपुर और उदयपुर से संक्रमण के सबसे अधिक मामले देखने को मिले हैं. राजधानी जयपुर में सर्वाधिक मरीजों की मौत दर्ज की गई है.

जयपुर हिंदी न्यूज, total deaths in rajasthan due to corona
Rajasthan corona Update

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अजमेर से 505, अलवर से 705, बांसवाड़ा से 94, बारां से 123, बाड़मेर से 397, भरतपुर से 688, भीलवाड़ा से 166, बीकानेर से 256, बूंदी से 109, चित्तौड़गढ़ से 375, चूरू से 213, दौसा से 402, धौलपुर से 41, डूंगरपुर से 360, गंगानगर से 508, हनुमानगढ़ से 120, जयपुर से 3613 मरीज सामने आए हैं.

जयपुर हिंदी न्यूज, total deaths in rajasthan due to corona
Rajasthan corona Update

पढ़ें- विधायक भरत सिंह ने CM गहलोत को लिखा पत्र, कहा- प्रभारी सचिव और मंत्री की व्यवस्था भ्रम है, इसे समाप्त किया जाए

वहीं, जैसलमेर से 860, जालौर से 30, झालावाड़ से 214, झुंझुनू से 427, जोधपुर से 1303, करौली से 180, कोटा से 740, नागौर से 275, पाली से 327, प्रतापगढ़ से 65, राजसमंद से 412, सवाई माधोपुर से 167, सीकर से 478, सिरोही से 255, टोंक से 170 और उदयपुर से संक्रमण के 1506 मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा जयपुर से 57 जोधपुर से 18 और उदयपुर से 14 सर्वाधिक मरीजों की मौत दर्ज की गई है. हालांकि मंगलवार को 13198 मरीज रिकवर्ड हुए हैं.

जयपुर. राजस्थान में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के 16080 नए मामले देखने को मिले हैं और 169 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7,89,274 पहुंच गया है तो वहीं 5,994 कुल मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं.

जयपुर हिंदी न्यूज, total deaths in rajasthan due to corona
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16080 नए मामले

इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 205730 पहुंच गई है. प्रदेश में जयपुर, जोधपुर और उदयपुर से संक्रमण के सबसे अधिक मामले देखने को मिले हैं. राजधानी जयपुर में सर्वाधिक मरीजों की मौत दर्ज की गई है.

जयपुर हिंदी न्यूज, total deaths in rajasthan due to corona
Rajasthan corona Update

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अजमेर से 505, अलवर से 705, बांसवाड़ा से 94, बारां से 123, बाड़मेर से 397, भरतपुर से 688, भीलवाड़ा से 166, बीकानेर से 256, बूंदी से 109, चित्तौड़गढ़ से 375, चूरू से 213, दौसा से 402, धौलपुर से 41, डूंगरपुर से 360, गंगानगर से 508, हनुमानगढ़ से 120, जयपुर से 3613 मरीज सामने आए हैं.

जयपुर हिंदी न्यूज, total deaths in rajasthan due to corona
Rajasthan corona Update

पढ़ें- विधायक भरत सिंह ने CM गहलोत को लिखा पत्र, कहा- प्रभारी सचिव और मंत्री की व्यवस्था भ्रम है, इसे समाप्त किया जाए

वहीं, जैसलमेर से 860, जालौर से 30, झालावाड़ से 214, झुंझुनू से 427, जोधपुर से 1303, करौली से 180, कोटा से 740, नागौर से 275, पाली से 327, प्रतापगढ़ से 65, राजसमंद से 412, सवाई माधोपुर से 167, सीकर से 478, सिरोही से 255, टोंक से 170 और उदयपुर से संक्रमण के 1506 मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा जयपुर से 57 जोधपुर से 18 और उदयपुर से 14 सर्वाधिक मरीजों की मौत दर्ज की गई है. हालांकि मंगलवार को 13198 मरीज रिकवर्ड हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.