ETV Bharat / city

15वीं राजस्थान विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगति, दूसरे सत्र में पास हुए 15 विधेयक - जयपुर न्यूज

15वीं राजस्‍थान विधानसभा का द्वितीय सत्र, जो दिनांक 27 जून, 2019 से प्रारम्‍भ हुआ था, वो 05 अगस्‍त, 2019 को अनिश्चितकाल के लिये स्‍थगित हो गया है. इस बजट सत्र में कुल 21 बैठकें हुईं, जिसमें कुल 179 घण्‍टे से अधिक सदन की बैठक चली. ऐसे में आपको बता दें, कि इन 21 बैठकों के दौरान सदन में क्या कुछ हुआ.

Rajasthan assembly adjournment, राजस्थान विधानसभा स्थगित
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 11:56 PM IST

जयपुर. 15वीं विधानसभा के दूसरे सत्र की सदन में हुई कार्यवाही के ब्यौरे, विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने सदन के अन्दर रखा. इस दौरान सदन में 27 जून, 2019 को ओम बिरला के लोकसभा के अध्‍यक्ष सर्वसम्‍मति से निर्वाचित किए जाने पर सदन द्वारा उन्‍हें बधाई दी गई. इस सत्र में विधायकों ने कुल 7292 प्रश्‍न सदन में लगाए, जिसमें से 7277 प्रश्‍न स्‍वीकृत किये गए. वहीं, स्‍वीकृत प्रश्‍नों में तारांकित प्रश्‍न 3220 और अतारांकित प्रश्‍न 4057 हैं. कुल 477 तारांकित प्रश्‍न सूचीबद्ध हुए, जिनमें से 222 प्रश्‍नों पर सदन में चर्चा हुई.

राजस्थान विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

इसी तरह 599 अतारांकित प्रश्‍न सूचीबद्ध हुए. वहीं, विधायक मदन दिलावर और भरत सिंह कुन्‍दनपुर की ओर से सदन में आधे घण्‍टे की चर्चा करवाई गई. इस सत्र के दौरान 273 स्‍थगन प्रस्‍तावों में से 64 सदस्‍यों को स्‍थगन प्रस्‍तावों के माध्‍यम से अपने विचार सदन में रखे. जिसके बाद सम्बन्धित विभागों के मंत्रियों ने 22 विषयों पर राज्‍य सरकार की ओर से जवाब दिए. इसके अलावा 190 विशेष उल्‍लेख की सूचनाएं सदन में पढ़ी गईं या पढ़ी हुई मानी गईं. जिनमें से 75 सूचनाओं के संबंध में राज्‍य सरकार से जानकारी प्राप्‍त हुई.

राजस्थान विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

वहीं, प्रतिदिन शून्‍यकाल में विधायकों को ज्‍वलंत समस्‍याओं और विभिन्‍न जनहित के मुद्दे उठाने का अवसर उनके द्वारा दी गई पर्चियों के आधार पर दिया गया. पर्ची के माध्‍यम से उठाये गये 14 विषयों पर तत्‍काल राज्‍य सरकार द्वारा स्थिति स्‍पष्‍ट की गई. ध्‍यानाकर्षण प्रस्‍ताव के जरिए 639 प्रस्‍तावों की सूचनाएं प्राप्‍त हुईं, उनमें से 284 के उत्‍तर राज्‍य सरकार से प्राप्‍त हो गये हैं. इनमें से 28 प्रस्‍ताव सदन में संबंधित मंत्री का ध्‍यान आकर्षित करने हेतु कार्य-सूची में सूचीबद्ध किये गये. परिवर्तित आय-व्‍ययक अनुमान वर्ष 2019-2020 पर सामान्‍य वाद-विवाद और अनुदानों की मांगों पर विचार के साथ पारित की गई, जिसमें 10 जुलाई, 2019 को आय-व्‍ययक अनुमान वर्ष 2019-2020 सदन में रखा गया. जिस पर 4 दिन सामान्‍य वाद-विवाद हुआ. जिसमें 106 विधायकों ने भाग लिया.

यह भी पढ़ेंः मॉब लिंचिंग से जुड़े विधेयक सहित दो विधेयक आज होंगे विधानसभा में पारित

बता दें, सदन में कुल 23.13 घंटे की बजट बहस हुई. विभिन्‍न विभागों से संबंधित 16 अनुदानों की मांगों पर सदन में चर्चा के लिए 8 दिवस नियत किये गये. सदन में वर्तमान सत्र में कुल 15 विधेयक पुन:स्‍थापित किये गए. वहीं, गैर सरकारी संकल्प सत्र में कुल 20 गैर-सरकारी संकल्‍प प्राप्‍त हुए, जिनमें से 19 ग्राह्य किये गये और एक अग्राह्य किया गया. जबकि, 5 गैर-सरकारी संकल्‍प सूचीबद्ध किये गये. सूचीबद्ध संकल्‍पों पर कुल 8 संशोधनों की सूचना प्राप्‍त हुई, उसमें से 7 ग्राह्य किये गये और एक अग्राह्य किया गया. विधायक शकुन्‍तला रावत, सदस्‍य द्वारा प्रस्‍तुत गैर-सरकारी संकल्‍प पर दिनांक 02 अगस्‍त, 2019 को सदन में चर्चा हुई, जिसमें 14 सदस्‍यों ने भाग लिया. इस संकल्‍प पर चर्चा अधूरी रही.

यह भी पढ़ेंः 'ऑनर किलिंग' बिल पर भड़के दिलावर, कहा- भारत को इस्लामिक देश बनाने का षड्यंत्र चल रहा है

सदन में 19 याचिकाएं विधायकों की ओर से लगाई गईं. सत्र में जनलेखा समिति के कुल 28 प्रतिवेदन सदन में रखे गए. इसके अलावा राज्‍य में किसानों के कर्जे, पेयजल और बिजली की स्थिति पर 28 जून, 2019 को सदन में विचार किया गया, जिसमें 22 माननीय सदस्‍यों ने भाग लिया. वहीं, कुल 04 घण्‍टे 29 मिनिट का समय लिया गया. इसके अलावा राज्‍य में पेयजल की स्थिति पर दिनांक 8 जुलाई, 2019 को सदन में विचार किया गया, जिसमें 52 विधायकों ने भाग लिया. इसमें कुल 5 घण्‍टे 27 मिनिट का समय लिया गया. राज्‍य में बिजली की स्थिति पर दिनांक 9 जुलाई, 2019 को सदन में विचार हुआ, जिसमें 50 माननीय सदस्‍यों ने भाग लिया, इसमें कुल 6 घण्‍टे 17 मिनिट का समय लिया गया.

जयपुर. 15वीं विधानसभा के दूसरे सत्र की सदन में हुई कार्यवाही के ब्यौरे, विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने सदन के अन्दर रखा. इस दौरान सदन में 27 जून, 2019 को ओम बिरला के लोकसभा के अध्‍यक्ष सर्वसम्‍मति से निर्वाचित किए जाने पर सदन द्वारा उन्‍हें बधाई दी गई. इस सत्र में विधायकों ने कुल 7292 प्रश्‍न सदन में लगाए, जिसमें से 7277 प्रश्‍न स्‍वीकृत किये गए. वहीं, स्‍वीकृत प्रश्‍नों में तारांकित प्रश्‍न 3220 और अतारांकित प्रश्‍न 4057 हैं. कुल 477 तारांकित प्रश्‍न सूचीबद्ध हुए, जिनमें से 222 प्रश्‍नों पर सदन में चर्चा हुई.

राजस्थान विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

इसी तरह 599 अतारांकित प्रश्‍न सूचीबद्ध हुए. वहीं, विधायक मदन दिलावर और भरत सिंह कुन्‍दनपुर की ओर से सदन में आधे घण्‍टे की चर्चा करवाई गई. इस सत्र के दौरान 273 स्‍थगन प्रस्‍तावों में से 64 सदस्‍यों को स्‍थगन प्रस्‍तावों के माध्‍यम से अपने विचार सदन में रखे. जिसके बाद सम्बन्धित विभागों के मंत्रियों ने 22 विषयों पर राज्‍य सरकार की ओर से जवाब दिए. इसके अलावा 190 विशेष उल्‍लेख की सूचनाएं सदन में पढ़ी गईं या पढ़ी हुई मानी गईं. जिनमें से 75 सूचनाओं के संबंध में राज्‍य सरकार से जानकारी प्राप्‍त हुई.

राजस्थान विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

वहीं, प्रतिदिन शून्‍यकाल में विधायकों को ज्‍वलंत समस्‍याओं और विभिन्‍न जनहित के मुद्दे उठाने का अवसर उनके द्वारा दी गई पर्चियों के आधार पर दिया गया. पर्ची के माध्‍यम से उठाये गये 14 विषयों पर तत्‍काल राज्‍य सरकार द्वारा स्थिति स्‍पष्‍ट की गई. ध्‍यानाकर्षण प्रस्‍ताव के जरिए 639 प्रस्‍तावों की सूचनाएं प्राप्‍त हुईं, उनमें से 284 के उत्‍तर राज्‍य सरकार से प्राप्‍त हो गये हैं. इनमें से 28 प्रस्‍ताव सदन में संबंधित मंत्री का ध्‍यान आकर्षित करने हेतु कार्य-सूची में सूचीबद्ध किये गये. परिवर्तित आय-व्‍ययक अनुमान वर्ष 2019-2020 पर सामान्‍य वाद-विवाद और अनुदानों की मांगों पर विचार के साथ पारित की गई, जिसमें 10 जुलाई, 2019 को आय-व्‍ययक अनुमान वर्ष 2019-2020 सदन में रखा गया. जिस पर 4 दिन सामान्‍य वाद-विवाद हुआ. जिसमें 106 विधायकों ने भाग लिया.

यह भी पढ़ेंः मॉब लिंचिंग से जुड़े विधेयक सहित दो विधेयक आज होंगे विधानसभा में पारित

बता दें, सदन में कुल 23.13 घंटे की बजट बहस हुई. विभिन्‍न विभागों से संबंधित 16 अनुदानों की मांगों पर सदन में चर्चा के लिए 8 दिवस नियत किये गये. सदन में वर्तमान सत्र में कुल 15 विधेयक पुन:स्‍थापित किये गए. वहीं, गैर सरकारी संकल्प सत्र में कुल 20 गैर-सरकारी संकल्‍प प्राप्‍त हुए, जिनमें से 19 ग्राह्य किये गये और एक अग्राह्य किया गया. जबकि, 5 गैर-सरकारी संकल्‍प सूचीबद्ध किये गये. सूचीबद्ध संकल्‍पों पर कुल 8 संशोधनों की सूचना प्राप्‍त हुई, उसमें से 7 ग्राह्य किये गये और एक अग्राह्य किया गया. विधायक शकुन्‍तला रावत, सदस्‍य द्वारा प्रस्‍तुत गैर-सरकारी संकल्‍प पर दिनांक 02 अगस्‍त, 2019 को सदन में चर्चा हुई, जिसमें 14 सदस्‍यों ने भाग लिया. इस संकल्‍प पर चर्चा अधूरी रही.

यह भी पढ़ेंः 'ऑनर किलिंग' बिल पर भड़के दिलावर, कहा- भारत को इस्लामिक देश बनाने का षड्यंत्र चल रहा है

सदन में 19 याचिकाएं विधायकों की ओर से लगाई गईं. सत्र में जनलेखा समिति के कुल 28 प्रतिवेदन सदन में रखे गए. इसके अलावा राज्‍य में किसानों के कर्जे, पेयजल और बिजली की स्थिति पर 28 जून, 2019 को सदन में विचार किया गया, जिसमें 22 माननीय सदस्‍यों ने भाग लिया. वहीं, कुल 04 घण्‍टे 29 मिनिट का समय लिया गया. इसके अलावा राज्‍य में पेयजल की स्थिति पर दिनांक 8 जुलाई, 2019 को सदन में विचार किया गया, जिसमें 52 विधायकों ने भाग लिया. इसमें कुल 5 घण्‍टे 27 मिनिट का समय लिया गया. राज्‍य में बिजली की स्थिति पर दिनांक 9 जुलाई, 2019 को सदन में विचार हुआ, जिसमें 50 माननीय सदस्‍यों ने भाग लिया, इसमें कुल 6 घण्‍टे 17 मिनिट का समय लिया गया.

Intro:राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र

27 जून से 5 अगस्त तक चला मौजूदा बजट सत्र

मौजूदा सत्र में हुई कुल 21 बैठके

सदन में पारित हुए कुल 15 विधायक इनमें 14 विधायकों पर हुई चर्चा लेकिन एक विधेयक बिना चर्चा के ही सबकी सहमति से हुआ पास

सत्र में प्राप्त हुए कुल 7292 प्रश्न 7277 प्रश्न हुए स्वीकृत

स्वीकृत प्रश्नों में तारांकित प्रश्न की संख्या 3220 जिसमें से कुल 477 तारांकित प्रश्न हुए सूचीबद्ध जिसमें से 222 प्रश्नों के सदन में मंत्रियों ने दिए जवाब

सदन में 273 स्थगन प्रस्ताव की सूचना प्राप्त हुई 64 विधायकों ने स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से अपने विचार रखें 22 विषयों पर सरकार की ओर से सदन में स्थिति स्पष्ट की

anchor intro
पन्‍द्रहवीं राजस्‍थान विधान सभा का द्वितीय सत्र, जो दिनांक 27 जून, 2019 से प्रारम्‍भ हुआ था जो 05 अगस्‍त, 2019 को अनिश्चितकाल के लिये स्‍थगित हो गया है । इस बजट सत्र में कुल 21 बैठकें हुई जिसमें कुल 179 घण्‍टे से अधिक सदन की बैठक चली ।आईए आपको बता दे कि क्या कुछ इन 21 बैठकों में सदन में हुआ ।

Body:वीओ ..15वी विधानसभा के दूसरे सत्र की सदन में हुई कार्यवाही के ब्यौरे से विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने सदन के अन्दर रखा इस दौरान सदनमें 27 जून, 2019 को ओम बिरला के लोकसभा के अध्‍यक्ष सर्वसम्‍मति से निर्वाचित किये जाने पर सदन द्वारा उन्‍हें बधाई दी गई । इस सत्र में विधायकों ने कुल 7292 प्रश्‍न सदन में लगाएं जिसमें से 7277 प्रश्‍न स्‍वीकृत किये गये। स्‍वीकृत प्रश्‍नों में तारांकित प्रश्‍न 3220 और अतारांकित प्रश्‍न 4057 हैं । कुल 477 तारांकित प्रश्‍न सूचीबद्ध हुए, जिनमें से 222 प्रश्‍नों पर सदन में चर्चा हुई । इसी तरह 599 अतारांकित प्रश्‍न सूचीबद्ध हुए । वही विधायक मदन दिलावर और भरत सिंह कुन्‍दनपुर की ओर से सदन में आधे घण्‍टे की चर्चा करवाई गई ..इस सत्र के दौरान 273 स्‍थगन प्रस्‍तावों में से 64 सदस्‍यों को स्‍थगन प्रस्‍तावों के माध्‍यम से अपने विचार सदन में ऱखें वही सम्बन्धित विभागों के मंत्रियों ने 22 विषयों पर राज्‍य सरकार की ओर से जवाब दिए इसके अलावा 190 विशेष उल्‍लेख की सूचनाएं सदन में पढ़ी गईं अथना पढ़ी हुई मानी गईं, जिनमें से 75 सूचनाओं के संबंध में राज्‍य सरकार से जानकारी प्राप्‍त हुई । प्रतिदिन शून्‍यकाल में विधायकों को ज्‍वलंत समस्‍याओं और विभिन्‍न जनहित के मुद्दे उठाने का अवसर उनके द्वारा दी गई पर्चियों आदि के आधार पर दिया गया, पर्ची के माध्‍यम से उठाये गये 14 विषयों पर तत्‍काल राज्‍य सरकार द्वारा स्थिति स्‍पष्‍ट की गई । ध्‍यानाकर्षण प्रस्‍ताव के जरिए 639 प्रस्‍तावों की सूचनाएं प्राप्‍त हुई, उनमें से 284 के उत्‍तर राज्‍य सरकार से प्राप्‍त हो गये हैं । इनमें से 28 प्रस्‍ताव सदन में संबंधित मंत्री का ध्‍यान आकर्षित करने हेतु कार्य-सूची में सूचीबद्ध किये गये । परिवर्तित आय - व्‍ययक अनुमान वर्ष 2019-2020 पर सामान्‍य वाद-विवाद एवं अनुदानों की मांगों पर विचार के साथ पारित की गई जिसमें 10 जुलाई, 2019 को आय-व्‍ययक अनुमान वर्ष 2019-2020 सदन में रखा गया, जिस पर 4 दिन सामान्‍य वाद-विवाद हुआ, जिसमें 106 विधायकों ने भाग लिया सदन में कुल 23.13 घंटे की बरट बहस हुई । विभिन्‍न विभागों से संबंधित 16 अनुदानों की मांगों पर सदन में चर्चा हेतु 8 दिवस नियत किये गये । सदन में वर्तमान सत्र में कुल 15 विधेयक पुर:स्‍थापित किये जाकर 15 विधेयक सदन द्वारा पारित किये गये । गैर सरकारी संकल्प सत्र में कुल 20 गैर-सरकारी संकल्‍प प्राप्‍त हुए, जिनमें से 19 ग्राह्य किये गये तथा 01 अग्राह्य किया गया एवं 05 गैर-सरकारी संकल्‍प सूचीबद्ध किये गये । सूचीबद्ध संकल्‍पों पर कुल 08 संशोधनों की सूचना प्राप्‍त हुई, उसमें से 07 ग्राह्य किये गये तथा 01 अग्राह्य किया गया । विधायक शकुन्‍तला रावत, सदस्‍य द्वारा प्रस्‍तुत गैर-सरकारी संकल्‍प पर दिनांक 02 अगस्‍त, 2019 को सदन में चर्चा हुई, जिसमें 14 सदस्‍यों ने भाग लिया। इस संकल्‍प पर चर्चा अधूरी रही।
सदन में 19 याचिकाएं विधायकों की ओर से लगाई गई सत्र में जनलेखा समिति के कुल 28 प्रतिवेदन सदन में रखे गए इसके अलावा
राज्‍य में किसानों के कर्जे, पेयजल एवं बिजली की स्थिति पर 28 जून, 2019 को सदन में विचार किया गया, जिसमें 22 माननीय सदस्‍यों ने भाग लिया, जिसमें कुल 04 घण्‍टे 29 मिनिट का समय लिया गया। इसके अलावा राज्‍य में पेयजल की स्थिति पर दिनांक 8 जुलाई, 2019 को सदन में विचार किया गया, जिसमें 52 विधायकों ने भाग लिया, जिसमें कुल 5 घण्‍टे 27 मिनिट का समय लिया गया । राज्‍य में बिजली की स्थिति पर दिनांक 9 जुलाई, 2019 को सदन में विचार हुआ, जिसमें 50 माननीय सदस्‍यों ने भाग लिया, जिसमें कुल 6 घण्‍टे 17 मिनिट का समय लिया गया ।

Bite- dr. Cp joshi,sweekar

Edited vo pkg_vidhansabha satr mai ye huaa khass
Conclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.