ETV Bharat / city

JIFF 2023: लीक से हटकर होगा 15वां जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, पहली बार होंगे ये आयोजन - JIFF from 6 to 10 January in 2023

15वां जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 'जिफ' अगले साल 6 से 10 जनवरी के बीच आयोजित (JIFF from 6 to 10 January in 2023) होगा. इस बार फेस्टिवल में वर्ल्ड सिनेमा समिट, ग्लोबल फिल्म टूरिज्म समिट, इंडियन पैनोरमा और टॉर्च कैम्पेन जैसे आयोजन पहली बार शामिल किए गए हैं. फेस्टिवल के दौरान 90 देशों की 250 मूवीज की स्क्रीनिंग की जाएगी.

15th edition of JIFF in 2023 to have several new events from January 6 to 10
JIFF 2023: लीक से हटकर होगा 15वां जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, पहली बार होंगे ये आयोजन
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 8:15 PM IST

जयपुर. 15वां जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल लीक से हटकर होगा. इस बार फिल्मों की स्क्रीनिंग के अलावा कई नए आयोजन भी होंगे. 6 से 10 जनवरी तक होने वाले इस आयोजन में पहली बार रेड कारपेट का आयोजन होगा. खुद फिल्ममेकर्स जिफ 2023 को होस्ट करेंगे. इससे पहले 23 नवम्बर से 5 जनवरी के बीच देश के 10 शहरों में टॉर्च कैम्पेन चलेगा. फेस्टिवल में 90 देशों की लगभग 250 फिल्मों की स्क्रीनिंग (250 movies screening in JIFF 2023) होगी.

गुलाबी नगर से शुरू होकर देश-दुनिया के सिनेमा फलक पर अपनी खास पहचान बनाने वाला जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ‘जिफ’ अपनी स्थापना के 15वें वर्ष का जश्न मनाने की तैयारी में है. जिफ के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि इस बार ये फैस्टिवल 6 से 10 जनवरी तक ऑफ लाइन मोड पर आयोजित किया जाएगा. इस बार फिल्मों की स्क्रीनिंग के अलावा कई नए आयोजनों की शुरूआत होगी. जिनके जरिए दुनिया भर के फिल्मकारों को वर्ल्ड सिनेमा समिट और ग्लोबल फिल्म टूरिज्म के विकास के लिए ओपन डॉयलॉग करने का मौका मिलेगा.

पढ़ें: फिल्म निर्देशक राहुल रवैल ने सुनाए राज कपूर से जुड़े किस्से, कहा- खाने के बेहद शौकीन थे 'शो-मैन'

आयोजन में ये होगा पहली बार: इस बार वर्ल्ड सिनेमा समिट, ग्लोबल फिल्म टूरिज्म समिट, इंडियन पैनोरमा और टॉर्च कैम्पेन जैसे आयोजन पहली बार शुरू किए जाएंगे. ये आयोजन हर साल किए होंगे. वर्ल्ड सिनेमा समिट और ग्लोबल फिल्म टूरिज्म समिट जहां देश-दुनिया के फिल्मकारों को इनसे जुड़ी फिल्मों के प्रचार, प्रसार और विकास के ओपन डॉयलॉग का मौका देगा. वहीं इंडियन पैनोरमा में पहली बार 12 फुल लैंथ भारतीय फीचर फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी. टॉर्च कैम्पेन कश्मीर और जयपुर सहित देश के 10 शहरों में 23 नवम्बर से 5 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा. ये कैम्पेन इन शहरों में इंडियन पैनोरमा की 12 फिल्मों की स्क्रीनिंग के माध्यम से फिल्मों के प्रति चेतना जगाने का कार्य करेगा.

पढ़ें: जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हुआ समापन, 9 श्रेणियों में अवार्ड्स की घोषणा

फेस्टिवल के दौरान इसके अलावा हर साल होने वाले सभी आयोजन जयपुर फिल्म मार्केट, इंटरनेशनल को प्रोडक्शन मीट और विभिन्न राज्यों की फिल्म पॉलिसी पर चर्चा के आयोजन पहले की तरह ही रहेंगे. वहीं पहली मर्तबा जिफ में रेड कारपेट का आयोजन किया जाएगा. राजस्थानी सिनेमा और राजस्थान को विश्व स्तर पर लेकर जाने के लिए अलग से प्रोग्राम्स का आयोजन होगा. इस बार विश्व में पहली बार खुद फिल्ममेकर्स जिफ 2023 को होस्ट करेंगे और संचालन करेंगे. इस दौरान दुनियाभर से आई 250 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी.

जयपुर. 15वां जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल लीक से हटकर होगा. इस बार फिल्मों की स्क्रीनिंग के अलावा कई नए आयोजन भी होंगे. 6 से 10 जनवरी तक होने वाले इस आयोजन में पहली बार रेड कारपेट का आयोजन होगा. खुद फिल्ममेकर्स जिफ 2023 को होस्ट करेंगे. इससे पहले 23 नवम्बर से 5 जनवरी के बीच देश के 10 शहरों में टॉर्च कैम्पेन चलेगा. फेस्टिवल में 90 देशों की लगभग 250 फिल्मों की स्क्रीनिंग (250 movies screening in JIFF 2023) होगी.

गुलाबी नगर से शुरू होकर देश-दुनिया के सिनेमा फलक पर अपनी खास पहचान बनाने वाला जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ‘जिफ’ अपनी स्थापना के 15वें वर्ष का जश्न मनाने की तैयारी में है. जिफ के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि इस बार ये फैस्टिवल 6 से 10 जनवरी तक ऑफ लाइन मोड पर आयोजित किया जाएगा. इस बार फिल्मों की स्क्रीनिंग के अलावा कई नए आयोजनों की शुरूआत होगी. जिनके जरिए दुनिया भर के फिल्मकारों को वर्ल्ड सिनेमा समिट और ग्लोबल फिल्म टूरिज्म के विकास के लिए ओपन डॉयलॉग करने का मौका मिलेगा.

पढ़ें: फिल्म निर्देशक राहुल रवैल ने सुनाए राज कपूर से जुड़े किस्से, कहा- खाने के बेहद शौकीन थे 'शो-मैन'

आयोजन में ये होगा पहली बार: इस बार वर्ल्ड सिनेमा समिट, ग्लोबल फिल्म टूरिज्म समिट, इंडियन पैनोरमा और टॉर्च कैम्पेन जैसे आयोजन पहली बार शुरू किए जाएंगे. ये आयोजन हर साल किए होंगे. वर्ल्ड सिनेमा समिट और ग्लोबल फिल्म टूरिज्म समिट जहां देश-दुनिया के फिल्मकारों को इनसे जुड़ी फिल्मों के प्रचार, प्रसार और विकास के ओपन डॉयलॉग का मौका देगा. वहीं इंडियन पैनोरमा में पहली बार 12 फुल लैंथ भारतीय फीचर फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी. टॉर्च कैम्पेन कश्मीर और जयपुर सहित देश के 10 शहरों में 23 नवम्बर से 5 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा. ये कैम्पेन इन शहरों में इंडियन पैनोरमा की 12 फिल्मों की स्क्रीनिंग के माध्यम से फिल्मों के प्रति चेतना जगाने का कार्य करेगा.

पढ़ें: जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हुआ समापन, 9 श्रेणियों में अवार्ड्स की घोषणा

फेस्टिवल के दौरान इसके अलावा हर साल होने वाले सभी आयोजन जयपुर फिल्म मार्केट, इंटरनेशनल को प्रोडक्शन मीट और विभिन्न राज्यों की फिल्म पॉलिसी पर चर्चा के आयोजन पहले की तरह ही रहेंगे. वहीं पहली मर्तबा जिफ में रेड कारपेट का आयोजन किया जाएगा. राजस्थानी सिनेमा और राजस्थान को विश्व स्तर पर लेकर जाने के लिए अलग से प्रोग्राम्स का आयोजन होगा. इस बार विश्व में पहली बार खुद फिल्ममेकर्स जिफ 2023 को होस्ट करेंगे और संचालन करेंगे. इस दौरान दुनियाभर से आई 250 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.