जयपुर. राजस्थान में फिर कोविड-19 अपना पैर पसार रहा है. प्रदेश में रविवार को कोरोना के 156 पॉजिटिव केस सामने आए. रविवार को जयपुर में सबसे अधिक 26 नए मामले सामने आए, तो वहीं दूसरे नंबर पर डूंगरपुर और कोटा में 23-23 पॉजिटिव केस दर्ज हुए. वहीं, रविवार को कोरोना के कारण एक भी लोगों की मौत नहीं हुई.
पढ़ें- राजस्थान में बॉर्डर से प्रवेश कर रहा कोरोना का खतरा! प्रशासन की लापरवाही ने बढ़ाई चिंता
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अजमेर से 8, अलवर से 2, बांसवाड़ा से 5, बाड़मेर से 4, भरतपुर से 1, भीलवाड़ा से 2, चितौड़गढ़ से 3, धौलपुर से 1, हनुमानगढ़ से 5, जैसलमेर से 1, जालोर से 1, झालावाड़ से 1, झुंझुनू से 3, जोधपुर से 18, कोटा से 23, नागौर से 2, पाली से 1, राजसमंद से 9, सवाई माधोपुर से 1, सीकर से 2 और उदयपुर से 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए.
राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना से अब तक 2787 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, राजस्थान में कुल 63,04,465 सैंपल लिए गए, जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 3,20,336 पहुंच चुकी है. वहीं, अब प्रदेश में कुल 1308 केस एक्टिव हैं.