ETV Bharat / city

जयपुर: शहरी क्षेत्र में 15 साल पुराने डीजल के वाहनों पर रोक - air pollution

जयपुर शहरी क्षेत्रों में 15 साल पुराने डीजल से चलने वाले वाहनों पर रोक लगा दी है. अब केवल पेट्रोल से चलने वाले वाहन ही नगर निगम क्षेत्र हेरिटेज और ग्रेटर में चलेंगे. इस संबंध में जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी की है.

Ban on diesel vehicles in Jaipur,  ban on 15 year old diesel vehicles,  National Green Tribunal,  air pollution,  non attainment cities
शहरी क्षेत्र में 15 साल पुराने डीजल से चलने वाले वाहनों पर रोक
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 3:45 AM IST

जयपुर. डीजल से चलने वाले वाहनों को लेकर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. अब राजधानी के शहरी क्षेत्र में 15 साल पुराने डीजल के वाहन नहीं चल सकेंगे. जिला कलेक्टर ने अधिसूचना जारी करते हुए डीजल के वाहनों पर पाबंदी लगा दी. ऐसे वाहनों को शहर से एनओसी लेकर जाना पड़ेगा.

जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी की

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि अब ऐसे वाहनों का यहां ना तो रजिस्ट्रेशन होगा और ना ही री-रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा. 15 साल पुराने डीजल वाहनों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जिला कलेक्टर ने इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना भी जारी कर दी. कलेक्टर ने कहा कि एनजीटी और प्रदेश सरकार के आदेशों की पालना में यह अधिसूचना जारी की गई है.

Ban on diesel vehicles in Jaipur,  ban on 15 year old diesel vehicles,  National Green Tribunal,  air pollution,  non attainment cities
जयपुर शहरी क्षेत्र में केवल पेट्रोल वाले वाहन ही चल सकेंगे

पढ़ें: बड़ी राहत : अवधि पार ऋणी किसानों का 50 फीसदी ब्याज होगा माफ...

कलेक्टर ने कहा कि एनजीटी का भी आदेश था कि जयपुर शहर में 15 साल पुरानी वाहनों को नहीं चलाया जाए. इसके चलते अब जयपुर शहर में पेट्रोल के वाहन ही चल सकेंगे. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने देश के 102 शहरों में प्रदूषण नियंत्रण के आदेश दिए थे. इन शहरों में राजस्थान के 5 शहर शामिल थे. जिनमें अलवर, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा शामिल हैं. इन शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति राष्ट्रीय मानकों की तुलना में अत्यंत चिंताजनक होने के कारण इन्हें नॉन अटेनमेंट सिटी (non attainment cities) की संज्ञा दी गई है.

पढ़ें: राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

राज्य के 5 शहरों अलवर, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर कोटा की स्थानीय निकाय क्षेत्र में डीजल से चलने वाले ऑटो रिक्शा, टैंपो के पंजीयन पर रोक और 15 साल पुराने डीजल व्यावसायिक वाहनों के संचालन को प्रतिबंध व चरणबद्ध तरीके से बाहर करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. 15 वर्ष पुराने डीजल चालित सभी व्यावसायिक वाहनों के संचालन को प्रतिबंधित तथा फेस आउट करने के लिए पुनः पंजीयन, दूसरे जिले के वाहनों का स्वामित्व अंतरण, दूसरे राज्यों के वाहनों का समनुदेशन तथा अनुज्ञा पत्र जारी करने, नवीकरण हस्तांतरण करने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए जिला कलेक्टर ने परिवहन विभाग को आदेश भी दिया है कि वे जिला और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के माध्यम से कार्यवाही कराएं. यह अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है. इस तरह से जयपुर शहर के नगर निगम क्षेत्र हेरिटेज और ग्रेटर की सीमाओं में डीजल से चलने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

जयपुर. डीजल से चलने वाले वाहनों को लेकर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. अब राजधानी के शहरी क्षेत्र में 15 साल पुराने डीजल के वाहन नहीं चल सकेंगे. जिला कलेक्टर ने अधिसूचना जारी करते हुए डीजल के वाहनों पर पाबंदी लगा दी. ऐसे वाहनों को शहर से एनओसी लेकर जाना पड़ेगा.

जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी की

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि अब ऐसे वाहनों का यहां ना तो रजिस्ट्रेशन होगा और ना ही री-रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा. 15 साल पुराने डीजल वाहनों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जिला कलेक्टर ने इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना भी जारी कर दी. कलेक्टर ने कहा कि एनजीटी और प्रदेश सरकार के आदेशों की पालना में यह अधिसूचना जारी की गई है.

Ban on diesel vehicles in Jaipur,  ban on 15 year old diesel vehicles,  National Green Tribunal,  air pollution,  non attainment cities
जयपुर शहरी क्षेत्र में केवल पेट्रोल वाले वाहन ही चल सकेंगे

पढ़ें: बड़ी राहत : अवधि पार ऋणी किसानों का 50 फीसदी ब्याज होगा माफ...

कलेक्टर ने कहा कि एनजीटी का भी आदेश था कि जयपुर शहर में 15 साल पुरानी वाहनों को नहीं चलाया जाए. इसके चलते अब जयपुर शहर में पेट्रोल के वाहन ही चल सकेंगे. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने देश के 102 शहरों में प्रदूषण नियंत्रण के आदेश दिए थे. इन शहरों में राजस्थान के 5 शहर शामिल थे. जिनमें अलवर, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा शामिल हैं. इन शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति राष्ट्रीय मानकों की तुलना में अत्यंत चिंताजनक होने के कारण इन्हें नॉन अटेनमेंट सिटी (non attainment cities) की संज्ञा दी गई है.

पढ़ें: राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

राज्य के 5 शहरों अलवर, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर कोटा की स्थानीय निकाय क्षेत्र में डीजल से चलने वाले ऑटो रिक्शा, टैंपो के पंजीयन पर रोक और 15 साल पुराने डीजल व्यावसायिक वाहनों के संचालन को प्रतिबंध व चरणबद्ध तरीके से बाहर करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. 15 वर्ष पुराने डीजल चालित सभी व्यावसायिक वाहनों के संचालन को प्रतिबंधित तथा फेस आउट करने के लिए पुनः पंजीयन, दूसरे जिले के वाहनों का स्वामित्व अंतरण, दूसरे राज्यों के वाहनों का समनुदेशन तथा अनुज्ञा पत्र जारी करने, नवीकरण हस्तांतरण करने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए जिला कलेक्टर ने परिवहन विभाग को आदेश भी दिया है कि वे जिला और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के माध्यम से कार्यवाही कराएं. यह अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है. इस तरह से जयपुर शहर के नगर निगम क्षेत्र हेरिटेज और ग्रेटर की सीमाओं में डीजल से चलने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.