मधुबनी \ जयपुर. जिले में लोग बाढ़ से पहले से ही परेशान थे और सोमवार को एक अजीबोगरीब दृश्य देखने को मिला.जिले के लौकही थाना स्थित कौरयाही गांव के भगवानपुर चौड़ी में धान खेत में आसमान से एक 15 किलो के पत्थर गिरने की खबर आग की तरह फैल रही है.लोगों की मानें तो पत्थर गिरने की आवाज लगभग 5 किलोमीटर दुर तक सुनाई दी.पत्थर ने अपने चारों ओर 5 फिट का गढ्ढा भी कर दिया.
चुम्बक भी इस पत्थर में सटता है
इस तरह की घटना पहली बार देखने को मिली है.पत्थर को जमीन पर रगड़ने या टकराने से लोहे जैसी आवाज निकलती है.इसमें लोहे के रिंग जैसा कुछ लगा हुआ है. चुम्बक भी इस पत्थर में सटता है.छेनी से टकराने पर इससे टन-टन की आवाज आती है.लोग इस पत्थर को देखकर अचंभित हैं.लोगों में उस वक्त से काफी भय बना हुआ है कि कहीं और भी पत्थर आसमान से न गिरने लगे.
पत्थर को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया
सूचना मिलते ही लौकही थानाध्यक्ष सहित लौकही सीओ और प्रखंड प्रमुख राम कुमार यादव स्थल पर पहुंचे.लौकही पुलिस पत्थर को अपने कब्जे में कर थाने ले गई.वहां से एसपी और डीएम के पास पत्थर को देखने के लिए भेज दिया गया.इलाके के लोगों में यह अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है.