जयपुर. प्रदेश से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार सुबह प्रदेश में 154 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 14,691 पर पहुंच गया है. वहीं, बीते 12 घंटों में 4 मरीजों की मौत भी हो गई है, जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 341 हो गया है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह अलवर से 12, भीलवाड़ा से 5, चूरू से 1, धौलपुर से 59, डूंगरपुर से 5, जयपुर से 31, झुंझुनू से 22, झालावाड़ से 2, नागौर से 2, राजसमंद से 3, सीकर से 9, उदयपुर से 1 और अन्य राज्यों से 1 मरीज पॉजिटिव पाया गया है.
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 68,3017 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 66,4383 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2955 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 11,395 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 11,158 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, अब तक प्रदेश में 341 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. अभी तक प्रदेश में 2,955 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं. जिसमें 4,196 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 78 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.