जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और अब तक 69 पॉजिटिव मरीज कोरोना वायरस के सामने आ चुके हैं. लेकिन इसी बीच एक राहत की खबर यह भी है कि कोरोना वायरस से पॉजिटिव हुए कुछ मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है.
प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में एक्टिव सर्विलांस टीम की ओर से करीब 78 लाख से अधिक घरों का सर्वे किया जा चुका है और तीन करोड़ 26 लाख लोगों की स्क्रीनिंग अब तक प्रदेश में की जा चुकी है. चिकित्सा विभाग की टीमें पॉजिटिव आए मरीजों के कॉन्टेक्ट में आए लोगों की स्क्रीनिंग का काम भी कर रही है और उन्हें हाई रिस्क पर रखा गया है.
पढ़ें- 14 दिन तक किसी भी मूवमेंट पर रोक, सभी राज्यों की सीमाएं सील
इसी बीच चिकित्सा मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि भले ही पॉजिटिव मामले प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हों, लेकिन इसी बीच राहत की खबर यह भी है कि प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से अब तक 14 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. तो वहीं 4 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है और चिकित्सा विभाग के लिए यह राहत की खबर है.