जयपुर. राजस्थान में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश में मंगलवार को 138 नए मामले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव आंकड़ा 4126 पहुंच चुका है. वहीं 4 मरीजों की मौत इस बीमारी के चलते हुई है. जिसके बाद अब तक प्रदेश में 117 मरीजों की मौत हो चुकी है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अजमेर से 3, बीकानेर से एक, चित्तौड़गढ़ से एक, चूरू से 6, दौसा से 3, हनुमानगढ़ से एक, जयपुर से 34, जैसलमेर से 3, झुंझुनू से चार, जोधपुर से 25, कोटा से पांच, नागौर से 6, पाली से एक, राजसमंद से एक, सीकर से दो और उदयपुर से 42 पॉजिटिव के सामने आए हैं. इसके अलावा प्रदेश में आज 4 मरीजों की मौत इस बीमारी के चलते हुई है. प्रदेश में बीकानेर, जयपुर, जालौर और नागौर में एक-एक मरीज की मौत हुई है.
कोरोना वायरस के अब तक के आंकड़े
आंकड़ों की बात करें तो अजमेर से 235, अलवर से 31, बांसवाड़ा से 66, बारां से 3, बाड़मेर से 7, भरतपुर से 119, भीलवाड़ा से 43, बीकानेर से 40, चितौड़गढ़ से 142, चूरू से 24, दौसा से 27, धौलपुर से 21, डूंगरपुर से 11, हनुमानगढ़ से 12, जयपुर से 1281, जैसलमेर से 40, जालौर से 14, झालावाड़ से 47, झुंझुनू से 46, जोधपुर से 911, करौली से 7, कोटा से 264, नागौर से 137, पाली से 68, प्रतापगढ़ से 4, राजसमंद से 21, सवाई माधोपुर से 10, सीकर से 11, सिरोही से 11, टोंक से 142, उदयपुर से 224 मामले अब तक देखने को मिले हैं.
वहीं बीएसएफ के 42 जवान भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 61 लोग, इटली से 2 लोग और अन्य राज्यों के 2 मरीज अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 185610 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 176976 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 4508 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 2454 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद 2155 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 117 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 1555 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं.
पढ़ें- राशन वितरण में नगर निगम की कार्यशैली से जयपुर शहर पर लगा कलंक का टीका: अशोक लाहोटी
कोरोना वॉरियर्स आ रहे लगातार पॉजिटिव
जयपुर में मंगलवार को 6 कोरोना हेल्थ वारियर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जयपुर के जनाना अस्पताल में कार्यरत स्टाफ, 2 वार्ड लेडी, 2 मेल नर्स और 11 फीमेल नर्स आज कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा जयपुर के बजाज नगर इलाके में सब्जी बेचने वाला व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है.
जयपुर से मामले
जयपुर में मंगलवार को 34 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें 3 जयपुर नगर निगम से, तीन जनाना अस्पताल से, एक जनाना अस्पताल के हॉस्टल से, एक खातीपुरा, एक मुरलीपुरा, एक पांच बत्ती, एक रोड नंबर 17. एक जोरावर सिंह गेट, तीन चांदपोल, एक झोटवाड़ा, एक सी स्कीम, दो कल्याण नगर टोंक रोड, एक मणिपाल यूनिवर्सिटी, एक आगरा रोड, एक नाहरी का नाका, एक प्रताप नगर, एक इंदिरा गांधी नगर, एक आईबीएस होटल सिविल लाइंस, एक फागी, एक सांगानेर, एक दुर्गापुरा, एक जगतपुरा, एक आदर्श नगर, एक अजीत नगर, एक कालवाड रोड, एक वैशाली नगर और एक मामला अग्रवाल हॉस्टल से सामने आया है.