जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है और पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को प्रदेश में 1,355 नए पॉजिटिव मामले देखने को मिले, जिसके बाद प्रदेश में कुल 77,370 पॉजिटिव मरीज प्रदेश से सामने आ चुके हैं. वहीं, बीते 24 घंटों में इस संक्रमण से 12 मरीजों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को एक बार फिर जयपुर में बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज देखने को मिले. खासकर झोटवाड़ा और सोडाला क्षेत्र में बीते कुछ समय से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अजमेर से 40, अलवर से 49, बांसवाड़ा से 19, बारां से 11, बाड़मेर से 24, भरतपुर से 20, भीलवाड़ा से 52, बीकानेर से 65, बूंदी से 27, चित्तौड़गढ़ से 21, चूरू से 34, दौसा से 15, धौलपुर से 5, डूंगरपुर से 23, गंगानगर से 18, हनुमानगढ़ से 19, जयपुर से 237, जैसलमेर से 14, झालावाड़ से 50, झुंझुनू से 8, जोधपुर से 195, करौली से 2, कोटा से 133, नागौर से 37, पाली से 39, प्रतापगढ़ 13, राजसमंद 21, सवाई माधोपुर 13, सीकर 42, सिरोही 55, टोंक 20 और उदयपुर से 31 पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं.
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 22,54,613 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 21,74,174 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 3,069 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 62,033 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 61,293 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, अब तक प्रदेश में 1,017 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है और अभी तक प्रदेश में 14,320 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद है, जिसमें 9,307 प्रवासी शामिल है. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 189 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
सोडाला और झोटवाड़ा क्षेत्र में सबसे अधिक पॉजिटिव
शुक्रवार को राजधानी से 237 कोरोना के नए मामले देखने को मिले. इसमें सबसे अधिक पॉजिटिव पाए जाने वाले क्षेत्रों की बात करें तो झोटवाड़ा और सोडाला में बीते कुछ समय से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जयपुर में सबसे अधिक मामले सोडाला से 34, झोटवाड़ा से 24, शास्त्री नगर से 18, कोटपूतली से 20, बनी पार्क से 11, गोविंदगढ़ से 11 और विद्याधर नगर से 10 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.