जयपुर. राजस्थान में अनलॉक-1 के बाद लगातार कोरोना अपना रौद्र रूप दिखा रहा है. यही वजह है कि प्रदेश में आंकड़े फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं. बुधवार की सुबह की रिपोर्ट में 123 नए पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा 40 केस सिर्फ जयपुर से सामने आए हैं.
राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. जयपुर में सबसे ज्यादा 40 केस सामने आए हैं. वहीं, भरतपुर से 34, सीकर से 11, झुंझुनू से 9, नागौर से 5, कोटा से 3, अलवर से 2, बाड़मेर से 1, भीलवाड़ा से 1, बीकानेर से 1, बूंदी से 1, श्रीगंगानगर से 1, झालावाड़ से 1 और अन्य राज्य के 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जोधपुर में बुधवार को एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल मौत आंकड़ा 256 पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें. COVID-19 : पाली में रोहट-गाजनगढ़ टोल के 26 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित
वहीं, अब राजस्थान में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 11,368 पर पहुंच चुका है. राजस्थान में अब तक 5,30,031 सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 5,15,872 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. प्रदेश में 2610 कोरोना केस एक्टिव हैं. साथ ही अब तक 8,502 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं.