जयपुर. प्रदेश में कोरोना के केस लगातार रिकॉर्ड स्तर पर है. मंगलवार सुबह की रिपोर्ट में जहां 620 नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई, तो वहीं रात 10.30 बजे तक ये आंकड़ा 1217 तक पहुंच गया. वहीं, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सबसे अधिक नए हॉट स्पॉट 227 केस अकेले कोटा जिले में दर्ज हुए है, तो वहीं इसके बाद सीकर में 177 नए केस सामने आए. साथ ही राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो जयपुर से 106, जोधपुर से 128, अजमेर से 60, अलवर से 51, बांसवाड़ा से 8, बारां से 37, बाड़मेर से 47, भरतपुर से 39, चितौड़गढ़ से 4, दौसा से 4, डूंगरपुर से 16, डूंगरपुर से 16,श्रीगंगानगर से 35, हनुमानगढ़ से 1, जैसलमेर से 7, झालावाड़ से 48, करौली से 18, नागौर से 52, पाली से 64, प्रतापगढ़ से 2, राजसमंद से 31, सवाईमाधोपुर से 24, सिरोही से 13 और टोंक से 18 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए.
पढ़ें- Exclusive: ICU और कोविड-19 वार्ड के बीच कॉमन लैट-बाथ, गंभीर रोगियों पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा
ऐसे में राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में बुधवार को जयपुर-राजसमंद-सवाईमाधोपुर में 1-1, बारां-डूंगरपुर में 2-2 और कोटा में 4 कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा, जिसके चलते मौत का आंकड़ा 811 पर पहुंच गया है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 17,84,992 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 54,887 पहुंच चुकी है. वही कुल पॉजिटिव में से 17,27,722 सैंपल नेगिटिव आए है और 2383 केस अंडर प्रोसेस है. ऐसे में अब प्रदेश में कुल 13,677 केस एक्टिव है.