ETV Bharat / city

Rajya Sabha election impact: विधायकों की पसंद के अफसरों के हो रहे तबादले, डीओपी ने जारी की 12 आरएएस अफसरों की तबादला सूची - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

राज्यसभा चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत विधायकों की पसंद को (12 RAS officers transferred in Rajasthan ) प्राथमिकता दे रहे हैं. इसी कड़ी में कार्मिक विभाग ने मंगलवार को 12 आरएएस अफसरों की तबादला सूची जारी की है.

12 RAS officers transferred in Rajasthan,  transferred before Rajya Sabha elections
डीओपी ने जारी की 12 आरएएस अफसरों की तबादला सूची.
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 9:42 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 1:07 AM IST

जयपुर. राज्यसभा चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत विधायकों की पसंद को प्राथमिकता दे रहे हैं. यही वजह है कि सरकार (12 RAS officers transferred in Rajasthan ) बाड़ेबंदी में होने के बावजूद विधायकों की पसंद के अफसरों की पोस्टिंग देने में लगी है. इसी कड़ी में कार्मिक विभाग ने मंगलवार को 12 आरएएस अफसरों की तबादला सूची जारी की है .

12 आरएएस अफसरों का तबादलाः गहलोत सरकार ने एक आदेश जारी कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों के तबादले किए हैं. कार्मिक विभाग की ओर से जारी इस आदेश में पूर्व में किए गए भारत भूषण गोयल के तबादले को भी निरस्त किया है. जबकि सात एसडीओ को हुए इधर-उधर किया है. इसी प्रकार एक अन्य आदेश में भारतीय वन सेवा के दो अधिकारियों को बदला गया है.

पढ़ेंः Transfer policy : तबादले के लिए कर्मचारियों को नहीं पड़ेगा भटकना, गहलोत सरकार जून में लाने जा रही तबादला नीति

इनका हुआ तबादलाः चना सिद्दीकी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजस्थान बोर्ड जयपुर , कमल सिंह यादव का सचिव राजस्थान राज्य महिला आयोग , राजेंद्र सिंह शेखावत राजस्व अपील अधिकारी अजमेर , विनोद कुमार मीणा निजी सचिव राज्यमंत्री जाहिदा खान के पद पर तबादला हुआ है. इसी प्रकार हनुमान सिंह राठौड़ उपखंडअधिकारी गोगुंदा उदयपुर, अशोक कुमार उपखंड अधिकारी चाकसू जयपुर , नीलम लखारा झाडोल उदयपुर, सुनील शर्मा उपखंड अधिकारी कुशलगढ़ बांसवाड़ा , पंकज गढ़वाल उपखंड अधिकारी डेगाना नागौर , ओमप्रकाश मीणा उपखंड अधिकारी राजगढ़ अलवर , प्रियंका बिश्नोई राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर , गंगाधर मीणा खंड अधिकारी किशनगढ़ अलवर लगाया गया है. इसी तरह से आईएफएस हरि किशन सारस्वत– DFO RFWTI जयपुर व जिग्नेश शर्मा का उप वन संरक्षक बांसवाड़ा तबादला हुआ है.

जयपुर. राज्यसभा चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत विधायकों की पसंद को प्राथमिकता दे रहे हैं. यही वजह है कि सरकार (12 RAS officers transferred in Rajasthan ) बाड़ेबंदी में होने के बावजूद विधायकों की पसंद के अफसरों की पोस्टिंग देने में लगी है. इसी कड़ी में कार्मिक विभाग ने मंगलवार को 12 आरएएस अफसरों की तबादला सूची जारी की है .

12 आरएएस अफसरों का तबादलाः गहलोत सरकार ने एक आदेश जारी कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों के तबादले किए हैं. कार्मिक विभाग की ओर से जारी इस आदेश में पूर्व में किए गए भारत भूषण गोयल के तबादले को भी निरस्त किया है. जबकि सात एसडीओ को हुए इधर-उधर किया है. इसी प्रकार एक अन्य आदेश में भारतीय वन सेवा के दो अधिकारियों को बदला गया है.

पढ़ेंः Transfer policy : तबादले के लिए कर्मचारियों को नहीं पड़ेगा भटकना, गहलोत सरकार जून में लाने जा रही तबादला नीति

इनका हुआ तबादलाः चना सिद्दीकी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजस्थान बोर्ड जयपुर , कमल सिंह यादव का सचिव राजस्थान राज्य महिला आयोग , राजेंद्र सिंह शेखावत राजस्व अपील अधिकारी अजमेर , विनोद कुमार मीणा निजी सचिव राज्यमंत्री जाहिदा खान के पद पर तबादला हुआ है. इसी प्रकार हनुमान सिंह राठौड़ उपखंडअधिकारी गोगुंदा उदयपुर, अशोक कुमार उपखंड अधिकारी चाकसू जयपुर , नीलम लखारा झाडोल उदयपुर, सुनील शर्मा उपखंड अधिकारी कुशलगढ़ बांसवाड़ा , पंकज गढ़वाल उपखंड अधिकारी डेगाना नागौर , ओमप्रकाश मीणा उपखंड अधिकारी राजगढ़ अलवर , प्रियंका बिश्नोई राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर , गंगाधर मीणा खंड अधिकारी किशनगढ़ अलवर लगाया गया है. इसी तरह से आईएफएस हरि किशन सारस्वत– DFO RFWTI जयपुर व जिग्नेश शर्मा का उप वन संरक्षक बांसवाड़ा तबादला हुआ है.

Last Updated : Jun 8, 2022, 1:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.