ETV Bharat / state

युवक का शव मिलने पर परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - YOUTH MURDER ACCUSED ARRESTED

जैसलमेर के बडोड़ा गांव में युवक का शव मिलने पर परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.

Youth Murder accused arrested
युवक की हत्या करने वाला गिरफ्तार (ETV Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 6, 2025, 4:47 PM IST

जैसलमेर: जिले के बडोड़ा गांव के पास भूरिया बाबा पहाड़ी पर मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की वारदात का बड़ा खुलासा किया. तीन दिन बाद भी मर्डर के मामले में खुलासा नहीं होने से नाराज मृतक के परिजन मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे थे. पुलिस ने गुरुवार को ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए 22 वर्षीय आरोपी नखतु पुत्र हेमाराम ओड को गिरफ्तार कर लिया.

ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस को मिली सफलता (ETV Bharat Jaisalmer)

गौरतलब है कि रविवार से लापता युवक उगम सिंह का शव सोमवार रात भूरिया बाबा पहाड़ी पर संदिग्ध अवस्था में मिला था. उसके सिर पर चोट के निशान थे. गंभीर चोटों के निशान को देखते हुए मृतक के भाई जगमालसिंह ने हत्या का मामला दर्ज करवाया था. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे थे. मृतक की मोटरसाइकिल बरामद हुई थी. पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था.

पढ़ें: युवक का शव मिलने पर भाई ने बताया मर्डर, तीन दिन से परिजनों का मोर्चरी के बाहर धरना जारी, शव उठाने से इनकार

वारदात की गंभीरता को देखते हुए एसपी सुधीर चौधरी ने पुलिस टीम को विशेष निर्देश देकर मामले को सुलझाने के आदेश दिए. निर्देशों के बाद अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया. पुलिस टीमों ने त्वरित कार्रवाई कर सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी आसूचना संकलन कर लगातार प्रयास कर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान कर नखतु पुत्र हेमाराम ओड को गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

जैसलमेर: जिले के बडोड़ा गांव के पास भूरिया बाबा पहाड़ी पर मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की वारदात का बड़ा खुलासा किया. तीन दिन बाद भी मर्डर के मामले में खुलासा नहीं होने से नाराज मृतक के परिजन मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे थे. पुलिस ने गुरुवार को ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए 22 वर्षीय आरोपी नखतु पुत्र हेमाराम ओड को गिरफ्तार कर लिया.

ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस को मिली सफलता (ETV Bharat Jaisalmer)

गौरतलब है कि रविवार से लापता युवक उगम सिंह का शव सोमवार रात भूरिया बाबा पहाड़ी पर संदिग्ध अवस्था में मिला था. उसके सिर पर चोट के निशान थे. गंभीर चोटों के निशान को देखते हुए मृतक के भाई जगमालसिंह ने हत्या का मामला दर्ज करवाया था. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे थे. मृतक की मोटरसाइकिल बरामद हुई थी. पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था.

पढ़ें: युवक का शव मिलने पर भाई ने बताया मर्डर, तीन दिन से परिजनों का मोर्चरी के बाहर धरना जारी, शव उठाने से इनकार

वारदात की गंभीरता को देखते हुए एसपी सुधीर चौधरी ने पुलिस टीम को विशेष निर्देश देकर मामले को सुलझाने के आदेश दिए. निर्देशों के बाद अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया. पुलिस टीमों ने त्वरित कार्रवाई कर सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी आसूचना संकलन कर लगातार प्रयास कर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान कर नखतु पुत्र हेमाराम ओड को गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.