जयपुर. जयपुर सेंट्रल जेल में शनिवार देर रात को जारी की गई सूची में 12 नए कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए है. इसके साथ ही जयपुर सेंट्रल जेल में कोरोना संक्रमित कैदियों की संख्या अब 69 पहुंच चुकी है. वहीं, जो कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और वे जिन अन्य दूसरे कैदियों के संपर्क में आए है, उनकी सूची तैयार करवाई जा रही है.
इसके साथ ही संक्रमित कैदियों के संपर्क में आए उन दूसरे कैदियों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उनकी भी कोरोना जांच करवाई गई है. वहीं, जेल के जो कर्मचारी संक्रमित पाए गए कैदियों के संपर्क में आए थे, उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया गया है और उनके भी स्वास्थ्य का परीक्षण कर कोरोना जांच करवाई गई है.
पढ़ें - ACB की सूचना लीक होने से सतर्क हुआ एडिशनल डीसीपी, रिश्वत मांगने का मामला दर्ज
वहीं, महिला जेल में बंद कुख्यात एक कैदी भी कोरोना से संक्रमित पाई गई है. इसके बाद से ही महिला जेल में भी कैदियों के स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और मेडिकल टीम की ओर से स्क्रीनिंग की जा रही है.