अल्मोड़ा: द्वाराहाट के प्रसिद्ध भैरव मंदिर से चोर शिवलिंग उखाड़कर ले गए. इसकी सूचना पर द्वाराहाट नगरवासियों में आक्रोश बना हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मंदिर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. ये शिवलिंग 11 वीं सदी का बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि द्वाराहाट में कत्यूरी शासन काल का बना प्रसिद्ध भैरव मंदिर से गुरुवार को अचानक श्रद्धालुओं को शिवलिंग का ऊपरी भाग गायब मिला. सूचना मिलने पर मंदिर में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ गई. साथ ही घटना से लोगों में आक्रोश पनप गया. इसके बाद मौके पर शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस पहुंची. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में अहम सुराग हाथ लगे हैं. इसमें कोई अज्ञात व्यक्ति मंदिर में जाता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पढ़ेंः चमोली आपदा का दर्द जौनसार बाबर के पंजिया गांव में भी छलका, दो सगे भाई सहित चार लोग लापता
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी पंकज भट्ट भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन इस मंदिर में बुधवार की सुबह कर्मचारियों को शिवलिंग गायब दिखा. इसकी सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी गई. पुलिस की जांच में पता चला है कि शिवलिंग को तोड़कर ले जाया गया है. गायब शिवलिंग की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत काफी ज्यादा मानी जा रही है.