जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना काल में पूरे जी-जान से जुटे हुए कोरोना वॉरियर्स को अनेक तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना की जंग को जीतने में जुटे हुए कोरोना वॉरियर्स पर पूरे देश में लगातार हमले होने की सूचनाएं सामने आ रही हैं.
राजस्थान की अगर बात की जाए तो राजस्थान में भी कोरोना वॉरियर्स पर हमले के अनेक प्रकरण सामने आए हैं. यह हमले मेडिकल टीम और पुलिसकर्मियों पर किए गए हैं. जिसे देखते हुए यह कहा जा सकता है की कोरोना की जंग के साथ ही खुद का बचाव करना कोरोना वॉरियर्स के लिए काफी मुश्किल साबित हो रहा है. कोरोना वायरस से आमजन को बचाने के लिए और कोरोना की जंग को जीतने के लिए जुटे हुए कोरोना वॉरियर्स पर राजस्थान में पिछले 1 महीने में 116 हमले हुए हैं. इन हमलों में 105 पुलिसकर्मी और 46 मेडिकल कर्मी घायल हुए हैं.
हालांकि इन तमाम प्रकरणों में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 230 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. इसके बावजूद भी कोरोना वॉरियर्स पर होने वाले हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, जो कि प्रशासन के लिए भी चिंता का एक बड़ा विषय बना हुआ है. यदि कोरोना वॉरियर्स पर हुए हम लोग का जिलेवार आकलन किया जाए तो आंकड़ा निम्न प्रकार से है. कोरोना वॉरियर्स पर होने वाले हमलों को लेकर पुलिस मुख्यालय से भी लगातार नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही जो लोग हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं, उन लोगों के खिलाफ नेशनल डिजास्टर एक्ट और राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है.
जिला हमलों की संख्या घायल वॉरियर्स
- अलवर 4 पुलिसकर्मी 7
- भीलवाड़ा 7 पुलिसकर्मी 5
- जयपुर 6 चिकित्सा कर्मी 2, पुलिसकर्मी 1
- भरतपुर 5 चिकित्सा कर्मी 1, पुलिसकर्मी 3
- चित्तौड़गढ़ 3 पुलिसकर्मी 7
- चूरू 3 चिकित्सा कर्मी 1, पुलिसकर्मी 4
- हनुमानगढ़ 4 चिकित्सा कर्मी 4, पुलिसकर्मी 1
- बारां 1 चिकित्सा कर्मी 4, पुलिसकर्मी 1
- बाड़मेर 5 चिकित्सा कर्मी 2, पुलिसकर्मी 4
- भिवाड़ी 5 चिकित्सा कर्मी 1, पुलिसकर्मी 3
- सफाई कर्मी 2, अन्य विभाग के कर्मचारी 3
कोरोना वॉरियर्स पर हमला करने वाले गिरफ्तार किए गए आरोपी
- अलवर 16
- भीलवाड़ा 9
- जयपुर 11
- भरतपुर 10
- चित्तौड़गढ़ 10
- चूरू 8
- हनुमानगढ़ 9
- बारां 8
- बाड़मेर 8
- दौसा 8
- भिवाड़ी 10
- अजमेर 12