जयपुर. राजधानी के आदर्श नगर दशहरा मैदान में रावण के 105 फुट ऊंचे और कुंभकरण के 90 फुट ऊंचे पुतले का दहन शानदार आतिशबाजी के बीच किया गया. जिसको देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी उमड़े. जहां जय श्री राम के जयघोष के साथ पूरा आसमान गुंजयमान हो उठा. इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्रा, सांसद रामचरण, विधायक रफीक खान भी मौजूद रहे.
बता दें कि दहन के दौरान जैसे ही भगवान राम ने अग्निबाण छोड़ा तो रावण की नाभि में जा लगा और नाभि से अग्नि का चक्र घूमने लगा. वहीं, दम्भी और अहंकार से ठहाके मारता हुआ रावण का पुतला मात्र 3 मिनट में ही स्वाहा हो गया. रावण दहन के बाद श्री राम मंदिर में भगवान राम का राजतिलक हुआ. रावण दहन से पहले भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भगवान राम और लक्ष्मण के स्वरूप विराजमान थे. शोभायात्रा में पंचवटी और स्वर्ण मर्ग की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. इस मौके पर शानदार आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया.
इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य की जीत के त्यौहार विजयादशमी के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी के प्रति भी मन मे वैर भाव रखा हुआ हो तो आज के दिन उस वैरभाव को जला दें और अपने प्रेम सद्भाव का वातावरण बनाएं.