जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जयपुर के 14 थाना इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है, ताकि संक्रमण दूसरे इलाकों में न फैल पाए. लेकिन कर्फ्यू के बावजूद भी चोरी-छिपे लोग पुलिस की आंखों में धूल झोककर कर्फ्यू क्षेत्रों से निकलकर दूसरे इलाकों में पनाह ले रहे हैं. ऐसा ही मामला एक बार फिर राजधानी जयपुर के कानोता थाना इलाके में देखने को मिला.
खो नागोरियान और रामगंज थाने में लगाए गए कर्फ्यू को तोड़कर 10 लोग कानोता के महावीर नगर के एक मकान में पहुंच गए. कर्फ्यू तोड़कर कानोता पहुंचे लोगों की सूचना इलाके में फैलते ही हड़कंप मच गया और लोगों ने पुलिस को सूचना दी. खास बात यह है कि प्रशासन को सूचना दिए बिना मकान मालिक ने भी सभी लोगों को किराए पर मकान भी दे दिया.
पढ़ें- बाड़मेरः बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर कलेक्टर ने अधिकारी को जारी किया कारण बताओ नोटिस
जैसे ही लोगों को इसकी सूचना मिली तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. साथ में मेडिकल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. इसके बाद मेडिकल और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कर्फ़्यू तोड़कर आए लोगों को पुलिस की मदद से क्वॉरेंटाइन किया.
पुलिस के मुताबिक कर्फ्यू तोड़ कर आए लोगों में 6 जने रामगंज के थे. वहीं चार जने खो नागोरियान थाने में लगाए गए कर्फ्यू क्षेत्र से हैं. साथ ही इनमें 4 बच्चे भी शामिल थे. फिलहाल प्रशासन ने सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन करा दिया है और मकान मालिक के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पढ़ें- कोरोना अलर्ट: थल के बाद अब जल सीमाएं भी सील, पुलिस नाव में बैठकर कर रही है गश्त
बता दें कि इससे पहले भी कर्फ्यू क्षेत्र से कई लोग दूसरे इलाकों में जा पहुंचे थे. जिन्हें भी प्रशासन ने पकड़कर क्वॉरेंटाइन करवाया था. लगातार लोगों के कर्फ्यू क्षेत्र से बाहर निकलने के मामले सामने आ रहे हैं.