जयपुर. देशभर में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच देशभर में 25 मई से डोमेस्टिक फ्लाइटों का संचालन शुरू हो गया है. जयपुर एयरपोर्ट से भी 25 मई को डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन शुरू हुआ है, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री भार की कमी के कारण हर दिन फ्लाइटों का संचालन रद्द हो रहा है. 25 मई से 23 जुलाई तक किसी भी दिन 17 से ज्यादा फ्लाइटों का संचालन नहीं हुआ है. वहीं, गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट से 22 फ्लाइटों को संचालित किया जाना था, लेकिन यात्री भार की कमी के कारण 10 फ्लाइटों का संचालन रद्द कर दिया गया.
फ्लाइट रद्द करने में इंडिगो की गुरुवार को नौ में से आठ फ्लाइटें संचालित हुईं, जबकि एक फ्लाइट का संचालन निरस्त करना पड़ा. स्पाइसजेट की बात की जाए तो गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट से स्पाइसजेट की 6 में से मात्र 2 फ्लाइट का संचालन हुआ. इसके साथ ही एयर एशिया की तीन में से एक फ्लाइट संचालित हुई.
एयर इंडिया के भी चार में से एक फ्लाइट संचालित हुई और 3 फ्लाइट का संचालन निरस्त करना पड़ा. फ्लाइट रद्द होने के साथ ही जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. उसके साथ जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि जयपुर एयरपोर्ट से यात्री भार में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके चलते कंपनियों के द्वारा फ्लाइट बंद करने की बात कही जा रही है. जिससे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है.
पढ़ेंः यात्री भार में कमी के कारण जयपुर एयरपोर्ट से 6 फ्लाइटों का संचालन रद्द...
जयपुर एयरपोर्ट से यह फ्लाइटें हुईं रद्द...
- इंडिगो की कोलकाता की फ्लाइट 6e 498 रद्द
- स्पाइसजेट की हैदराबाद की फ्लाइट एसजी 866 रद्द
- स्पाइसजेट की वाराणसी की फ्लाइट एसजी 2752 रद्द
- स्पाइसजेट की अहमदाबाद की फ्लाइट sg6636 रद्द
- स्पाइसजेट की दिल्ली की फ्लाइट sg8714 रद्द
- एयर एशिया की हैदराबाद की फ्लाइट 15 -1543 रद्द
- एयर एशिया की बेंगलुरु की फ्लाइट 15-1721 रद्द
- एयर इंडिया की आगरा की फ्लाइट 9i-687 रद्द
- एयर इंडिया की दिल्ली की फ्लाइट 9i- 844 रद्द
- एयर इंडिया की दिल्ली की फ्लाइट 9i-644 रद्द