जयपुर. देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट से 10 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई. 26 में से 16 फ्लाइट्स का ही संचालन हो पाया. सबसे ज्यादा 7 फ्लाइट स्पाइस जेट एयरलाइंस ने रद्द की.
पढ़ें: ऑनलाइन पढ़ाई के लिए पहाड़ पर चढ़ाई...कनेक्टिविटी ध्वस्त, छात्र त्रस्त
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बीच 25 मई से देशभर में डोमेस्टिक फ्लाइट्स का संचालन फिर से शुरू किया गया था. जयपुर एयरपोर्ट से 25 मई को पहले दिन एयरलाइंस कंपनियों को 13 शहरों के लिए 20 फ्लाइट का संचालन शुरू करना था. लेकिन पहले दिन सिर्फ 8 फ्लाइट संचालित हो सकी थी. वहीं, स्पाइस जेट एयरलाइंस को 9 फ्लाइट का संचालन करना था. लेकिन, उसकी सूरत, जालंधर, अमृतसर और उदयपुर की फ्लाइट अभी तक एक बार भी संचालित नहीं हुई है.
पढ़ें: ब्रह्मपुत्र ने धारण किया रौद्र रूप, 68 की मौत, 35 लाख से अधिक प्रभावित
अभी तक जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट शेड्यूल में सुधार नहीं हो पा रहा है. ऐसा इसलिए, क्योंकि किसी भी दिन 16 से ज्यादा फ्लाइट्स शेड्यूल नहीं हुई है. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कई शहरों में जाने वाले यात्रियों की संख्या बेहद कम है. इस वजह से एयरलाइंस कंपनी के द्वारा उन शहरों के लिए फ्लाइट रद्द की जा रही है.
जयपुर एयरपोर्ट से गुरुवार को ये फ्लाइट हुई रद्द
स्पाइस जेट की जयपुर से सूरत जाने वाली फ्लाइट
स्पाइस जेट की जयपुर से अमृतसर की फ्लाइट
स्पाइस जेट की जयपुर से जालंधर की फ्लाइट
स्पाइस जेट की जयपुर से उदयपुर की फ्लाइट
स्पाइस जेट की जयपुर से हैदराबाद की फ्लाइट
स्पाइस जेट की जयपुर से अहमदाबाद की फ्लाइट
स्पाइस जेट की जयपुर से वाराणसी की फ्लाइट
एयर एशिया की जयपुर से बेंगलुरु की फ्लाइट
इंडिगो की जयपुर से कोलकाता की फ्लाइट
एयर इंडिया की जयपुर से दिल्ली की फ्लाइट