जयपुर. कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में डर का माहौल बना हुआ है. भारत में भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. गुरुवार को जयपुर के रामगंज बाजार में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है. रामगंज बाजार में 45 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने बड़ी चौपड़ से रामगंज बाजार तक लोगों की आवाजाही को बंद कर दिया है. जिसके बाद रामगंज बाजार के चारों तरफ पुलिस के जवान तैनात कर दिये गए हैं और इमरजेंसी सेवाओं के लिए लोगों को घर पर ही सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही प्रशासन की ओर से पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक रामगंज बाजार में बड़ी रहमानिया मस्जिद के पास 45 वर्षीय मोहम्मद मुबारक नाम का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ये व्यक्ति 12 मार्च को ओमान से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरकर दिल्ली से बाईरोड जयपुर आया था. जिसके बारे में पुलिस प्रशासन और मेडिकल टीम को कोई सूचना नहीं दी गई थी. गुरुवार को जेसे ही इसकी जानकारी प्रशासन के मिली तो, पुलिस और मेडिकल टीम संज्ञान लेने मैके पर पहुंच गई. जिसके बाद व्यक्ति को एसएमएस हॉस्पिटल मे भर्ती करवाया गया. साथ ही कोरोना पोजिटिव व्यक्ति के परिवार में उसकी पत्नी और बच्चों का मेडिकल चेकअप करवाकर उन्हे भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें- COVID-19 UPDATE: प्रदेश में 38 मरीज कोरोना पॉजिटिव, 1939 लोगों के हुए टेस्ट
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा सहित सभी पुलिस के आला अधिकारियों ने इलाके का दौरा किया और पुलिसकर्मियों को उचित दिशा निर्देश दिए हैं. पुलिस ने किसी भी व्यक्ति के इलाके से बाहर निकलने पर रोक लगाकर चारों तरफ से रामगंज के रास्तों को बंद कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाके में स्क्रीनिंग का काम कर रही है और पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के जरिए लगातार लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है.
साथ ही व्यक्ति से मिलने जुलने वाले सभी व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है. जिनसे संपर्क कर हाउस कोरांटीन और मेडिकल चेकअप के लिए कहा गया है. वहीं आसपास के इलाके को किया गया है. इसके अलावा पुलिस प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि, अगर कोई व्यक्ति इस व्यक्ति के संपर्क में आया हो तो वो प्रशासन को सूचित करें, ताकि समय पर इलाज कर कोरोनावायरस को बढ़ने से रोका जा सके.