जयपुर: जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर मंगलवार को कानोता थाना क्षेत्र के मानगढ़ खोखावाला में एक तेज रफ्तार अज्ञात बस अनियंत्रित हो गई और एक मोटरसाइकिल सवार दम्पति को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के मुताबिक जयपुर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर दम्पति अपने गांव बालेठा अलवर जा रहे थे, तभी रास्ते मे मानगढ़ खोखावाला में डायडा फैक्ट्री के पास सड़क हादसा हो गया. जिसके बाद स्थानिय लोगों ने पुलिस को घटना कि जानकारी दी.
पढ़ेंः छात्रसंघ चुनाव 2019: कोटा में छात्र मतदाताओं की सूचियां हुईं चस्पा
बता दें कि हादसे के बाद राजमार्ग पर दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया. सूचना मिलने पर पुलिस और एम्बुलेन्स मौके पर पहुँची और शव को JNU अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने राजमार्ग पर लगे लम्बे जाम को खुलवाकर यातायात सुचारू करवाया.