जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं, इस समय रेलवे की ओर से आमजन को सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है.
पढ़ें: प्रदेशभर के PG कॉलेजों में 3 दिसंबर से शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया, इस बार नहीं होगा एग्जाम
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल का कहना है कि रेलवे की ओर से जीरो बेस्ड टाइम टेबल लागू होने से 1 दिसंबर से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 11 रेलों के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है. इस बदलाव से कुछ रूट के लोगों को सुविधाएं मिलेंगी तो कई लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.
स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन इस प्रकार है..
- गाड़ी संख्या 02065 अजमेर-दिल्ली, सराय-रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 1 दिसंबर से 5:40 से अजमेर से रवाना होकर 11:35 तक दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी
- गाड़ी संख्या 02478 जयपुर-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 1 दिसंबर से 6:00 बजे रवाना होकर 11:05 पर जोधपुर पहुंचेगी
- गाड़ी संख्या 02479 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट रेल सेवा जोधपुर से 1 दिसंबर से 7:30 बजे शाम को रवाना होकर अगले दिन 11:30 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी
- गाड़ी संख्या 02964 उदयपुर सिटी-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा उदयपुर से 1 दिसंबर को शाम 6:40 बजे रवाना होकर अगले दिन 7:10 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी
- गाड़ी संख्या 02481 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट जोधपुर से 1 दिसंबर से शाम 6:45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5:20 बजे दिल्ली पहुंचेगी
- गाड़ी संख्या 02 976 जयपुर-मैसूर दी सप्ताहिक सुपरफास्ट 2 दिसंबर से शाम 7:35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 3:45 बजे मैसूर पहुंचेगी
- गाड़ी संख्या 04724 भिवानी-कानपुर स्पेशल रेल सेवा 1 दिसंबर से शाम 7:40 बजे रवाना होकर अगले दिन 11:35 बजे कानपुर पहुंचेगी
- गाड़ी संख्या 02991 उदयपुर सिटी-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा उदयपुर से 1 दिसंबर से सुबह 6:00 बजे रवाना होकर 1:35 बजे जयपुर पहुंचेगी
- गाड़ी संख्या 02996 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस 327 सुपरफास्ट रेल सेवा अजमेर से 1 दिसंबर को रात 8:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 2:10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी
- गाड़ी संख्या 09609 उदयपुर सिटी-हरिद्वार 327 स्पेशल रेल सेवा उदयपुर से 3 दिसंबर को दोपहर 1:05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:45 बजे हरिद्वार पहुंचेगी
- गाड़ी संख्या 04813 जोधपुर-भोपाल स्पेशल रेल सेवा जोधपुर से 1 दिसंबर से 8:50 बजे रवाना होकर अगले दिन 10:00 बजे भोपाल पहुंचेगी