बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर में निजी बिजली कंपनी BKESL (Bikaner Electricity Supply Limited) के खिलाफ अब यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है. वसुंधरा राजे सरकार के समय बीकानेर की बिजली सप्लाई को निजी बिजली कंपनी BKESL को 20 साल के लिए एमओयू कर लीज पर दिया गया था. चुनाव के समय भी बिजली कंपनी का मुद्दा सबसे ज्यादा केंद्र में रहा और अब एक बार फिर बिजली कंपनी विवादों में आ गई है.
दरअसल, बिजली चोरी के नाम पर कंपनी की ओर से की जा रही विजिलेंस का कोई ऐसा नहीं होने और लोगों के घरों में मीटर बदलने के नाम पर अतिरिक्त राशि वसूल करने का आरोप लगाते हुए यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 6 मांगों को लेकर कंपनी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान एक बार यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. इसके बाद मौके पर मौजूद व्यास कॉलोनी थाना प्रभारी अरविन्द भारद्वाज ने कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया.
पढ़ें : जयपुर : आगामी विधानसभा सत्र में इन विधेयकों पर लग सकती है मुहर, विपक्ष की ये तैयारी...
जहां कंपनी के अधिकारियों के साथ पुलिस की मौजूदगी में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वार्ता की और अपना ज्ञापन दिया. जिस पर कंपनी के अधिकारियों ने 3 दिन का समय मांगा. यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव देवेंद्र बिस्सा का कहना है कि यदि 3 दिन में अगर कंपनी के अधिकारियों ने हमारी बात पर गौर नहीं किया तो हम कंपनी के दफ्तर में तोड़फोड़ करेंगे और कंपनी के बीकानेर का ऑफिस को बंद कर देंगे.