बीकानेर. वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के सफल अभ्यर्थियों ने नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने, मंडल आवंटन की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही इस संबंध में शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी को ज्ञापन सौंपा. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में पूरे प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए सफल अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशक से वार्ता कर 9322 अभ्यर्थियों के लिए जल्द ही मंडल आवंटन की मांग की.
इस दौरान निदेशक स्वरूप स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 अगस्त को हाईकोर्ट से रोक हटते ही 10 विषयों का अमल आवंटन कर दिया जाएगा. उसके बाद बचे हुए विषय का मंडल आवंटन 17 अगस्त तक कर दिया जाएगा. उसके बाद काउंसलिंग करवाकर सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी जाएगी.
पढ़ें- श्रीगंगानगरः नगरपरिषद में काम नहीं होने से नाराज पार्षद, परिषद में किया धरना शुरू
राजस्थान एकीकृत बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि सरकार लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रही है. मुख्यमंत्री स्तर पर भी इस बात की मॉनिटरिंग हो रही है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते अभ्यर्थी धक्के खाने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि पहले एग्जाम समय पर आयोजित करवाना और उसके बाद परिणाम और उसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर बेरोजगार लगातार परेशान हो रहा है. अधिकारियों की लापरवाही बेरोजगारों पर भारी पड़ रही है.
जल्द ही मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे...
उन्होंने कहा कि अगर तय समय में मंडल आवंटन का काम पूरा नहीं हुआ तो निदेशालय में तालाबंदी की जाएगी. इसको लेकर समस्त जिम्मेदारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों की होगी. वहीं रीट परीक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि इसको लेकर भी जल्द ही मुख्यमंत्री से होने वाली वार्ता में इस मुद्दे को उठाया जाएगा. साथ ही रीट को लेकर पूरे कैलेंडर जारी करने की मांग भी की जाएगी.