बीकानेर. निकाय चुनाव को लेकर जिले की तीन नगरपालिकाओं की वार्डवार आरक्षण प्रक्रिया मंगलवार को संपन्न हुई. बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में तीनों नगर पालिकाओं के दोनों राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की मौजूदगी में स्कूली बच्चियों ने लॉटरी निकाली.
इस दौरान जिला कलेक्टर नमित मेहता भी कुछ देर के लिए लॉटरी प्रक्रिया में मौजूद रहे. अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन एएच गौरी ने लॉटरी प्रक्रिया को पूरी पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाया. लॉटरी प्रक्रिया में नोखा नगरपालिका के 45 वार्डों के साथ डूंगरगढ़ नगरपालिका के 40 वार्ड और देशनोक नगरपालिका के 25 वार्डों की लॉटरी प्रक्रिया संपन्न हुई.
पढ़ें- जोधपुरः हारे प्रत्याशी के समर्थकों की अनूठी पहल, महिला प्रत्याशी को दिया 21 लाख का आर्थिक सहयोग
जिसमें सामान्य महिला, सामान्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति महिला और ओबीसी के साथ ही ओबीसी महिला वार्ड की लॉटरी निकाली गई. लॉटरी प्रक्रिया के बाद नोखा और श्रीडूंगरगढ़ में सभापति के चुनाव को लेकर तैयारी कर रहे कुछ दावेदारों के वार्ड आरक्षित होने से अब उन्हें दूसरे वार्ड की तरह रुख करना पड़ेगा.