बीकानेर. भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के 9 अक्टूबर को बीकानेर में दौरे की तैयारियों को लेकर पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और पूर्व परिवहन मंत्री यूनुस खान शनिवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. दोनों पूर्व मंत्रियों ने राजे के दौरे को लेकर तैयारियों की समीक्षा की साथ ही बीकानेर पूर्व से विधायक सिद्धि कुमारी से उनके आवास पर मुलाकात कर चर्चा (Raje supporter ex ministers met MLA Siddhi Kumari) की.
सिद्धि कुमारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं में पूर्व मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर काफी उत्साह है. 2 दिन के बीकानेर के दौरे से भाजपा कार्यकर्ताओं में नया जोश का संचार होगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद वसुंधरा राजे का यह पहला बीकानेर दौरा है. ऐसे में कार्यकर्ता भी इस दौरे को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं.
पढ़ें: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की नजर बीकानेर पर, सितंबर में कर सकती हैं सियासी यात्रा
भाटी भी कर रहे संवाद: उधर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी भी वसुंधरा के दौरे को सफल बनाने के लिए बीकानेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से लगातार मिल रहे हैं और उन्हें दौरे को लेकर जिम्मेदारियां दे रहे हैं. हालांकि भाटी अभी भाजपा में नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि 9 अक्टूबर को राजे के दौरे के वक्त भाटी की भाजपा में वापसी होगी.
पढ़ें: वसुंधरा राजे पहुंचीं धौलपुर, पूनिया समर्थक नेता रहे दूर
यह भी रहे साथ: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दौरे को लेकर आधिकारिक रूप से भाजपा संगठन के पदाधिकारी अभी तक सक्रिय नहीं हुए हैं. वही पूर्व विधायक गोपाल जोशी के पुत्र विजय मोहन जोशी, सभा के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया, भाजपा के पूर्व महामंत्री श्याम सिंह, गजेंद्र सिंह राठौड़ ने विधायक सिद्धि कुमारी के साथ दोनों पूर्व मंत्रियों से राजे के दौरे की तैयारियों को लेकर चर्चा की.