ETV Bharat / city

वसुंधरा को केंद्र में जाना चाहिए, राजस्थान में नए चेहरे को मिले मौका : भाजपा नेता आहूजा - बीकानेर की खबर

देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने को लेकर मांग उठने लगी है. अब जनसंख्या समाधान फाउंडेशन पूरे देश में इसको लेकर सक्रियता बढ़ाने की बात कह रहा है. जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून बनाने की चर्चाओं के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा सोमवार को बीकानेर आए और फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान ईटीवी भारत से उन्होंने खास बातचीत की और इन मुद्दों पर अपनी राय रखी. इतना ही नहीं, वसुंधरा को लेकर भी आहूजा ने बड़ा बयान दिया है.

gyan dev ahuja in bikaner
राजस्थान में नए चेहरे को मिले मौका
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 7:14 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 7:39 PM IST

बीकानेर. भाजपा के फायर ब्रांड वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कहा है कि जनसंख्या पर नियंत्रण होना जरूरी है. उसको लेकर कानून बनना चाहिए. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश संरक्षक के नाते फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीकानेर आए ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि अब धीरे-धीरे स्थिति बेकाबू हो रही है और अस्पतालों में भी बढ़ती भीड़ इस बात का परिचायक है कि जनसंख्या पर नियंत्रण जरूरी है.

वहीं, किसी वर्ग विशेष, धर्म विशेष के खिलाफ फाउंडेशन के इस्तेमाल करने को लेकर ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. मैं जो भी कुछ कहता हूं, वह खुलेआम कहता हूं. उन्होंने कहा कि पहले मुगलों ने हमारा शोषण किया, उसके बाद ईसाइयों और अंग्रेजों ने हम पर राज किया. लेकिन अब इस कानून को बनाने की जरूरत है, क्योंकि जब तक 'हम दो...' का कानून नहीं बनेगा, तब तक देश की अर्थव्यवस्था नहीं सुधरेगी और महंगाई बेकाबू होती जाएगी.

जनसंख्या नियंत्रण कानून और वसुंधरा को लेकर क्या कहा आहूजा ने...

प्रदेश में भाजपा की सियासत को लेकर सवाल पर बोलते हुए आहूजा ने कहा कि वह पहले भी कई बार कह चुके हैं और आज फिर कह रहे हैं कि वसुंधरा राजे को अब राजस्थान से दूर हो जाना चाहिए. राजे को केंद्र में जिम्मेदारी संभालनी चाहिए, चाहे वह केंद्र में मंत्री बन जाएं या कोई और पद मिले. भाजपा नेता ने कहा कि वह दे-दो बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं और अब किसी नए चेहरे को मौका देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हालांकि इसके बारे में पार्टी का संसदीय बोर्ड निर्णय करता है और अगर संसदीय बोर्ड वसुंधरा राजे के बारे में निर्णय करता है तो हम सब निर्णय को मानेंगे.

पढ़ें : जिला प्रमुख चुनाव : कांग्रेस में बागवत से भाजपा को फायदा, लेकिन कटारिया ने जताई 'दल बदल कानून' लाने की आवश्यकता

सत्तारूढ़ दल के साथ होता है पंचायत और निकायों के चुनाव का परिणाम...

प्रदेश के 6 जिलों में हाल ही में हुए पंचायत राज के चुनावों के परिणामों को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि यह परिणाम सत्तारूढ़ दल के साथ होते हैं. पिछली सरकार के समय यह परिणाम हमारे पक्ष में आए और अब कांग्रेस की सरकार है. ऐसे में कांग्रेस के पक्ष में हैं, इसमें किसी तरह से कोई दूसरा अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए.

बीकानेर. भाजपा के फायर ब्रांड वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कहा है कि जनसंख्या पर नियंत्रण होना जरूरी है. उसको लेकर कानून बनना चाहिए. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश संरक्षक के नाते फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीकानेर आए ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि अब धीरे-धीरे स्थिति बेकाबू हो रही है और अस्पतालों में भी बढ़ती भीड़ इस बात का परिचायक है कि जनसंख्या पर नियंत्रण जरूरी है.

वहीं, किसी वर्ग विशेष, धर्म विशेष के खिलाफ फाउंडेशन के इस्तेमाल करने को लेकर ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. मैं जो भी कुछ कहता हूं, वह खुलेआम कहता हूं. उन्होंने कहा कि पहले मुगलों ने हमारा शोषण किया, उसके बाद ईसाइयों और अंग्रेजों ने हम पर राज किया. लेकिन अब इस कानून को बनाने की जरूरत है, क्योंकि जब तक 'हम दो...' का कानून नहीं बनेगा, तब तक देश की अर्थव्यवस्था नहीं सुधरेगी और महंगाई बेकाबू होती जाएगी.

जनसंख्या नियंत्रण कानून और वसुंधरा को लेकर क्या कहा आहूजा ने...

प्रदेश में भाजपा की सियासत को लेकर सवाल पर बोलते हुए आहूजा ने कहा कि वह पहले भी कई बार कह चुके हैं और आज फिर कह रहे हैं कि वसुंधरा राजे को अब राजस्थान से दूर हो जाना चाहिए. राजे को केंद्र में जिम्मेदारी संभालनी चाहिए, चाहे वह केंद्र में मंत्री बन जाएं या कोई और पद मिले. भाजपा नेता ने कहा कि वह दे-दो बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं और अब किसी नए चेहरे को मौका देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हालांकि इसके बारे में पार्टी का संसदीय बोर्ड निर्णय करता है और अगर संसदीय बोर्ड वसुंधरा राजे के बारे में निर्णय करता है तो हम सब निर्णय को मानेंगे.

पढ़ें : जिला प्रमुख चुनाव : कांग्रेस में बागवत से भाजपा को फायदा, लेकिन कटारिया ने जताई 'दल बदल कानून' लाने की आवश्यकता

सत्तारूढ़ दल के साथ होता है पंचायत और निकायों के चुनाव का परिणाम...

प्रदेश के 6 जिलों में हाल ही में हुए पंचायत राज के चुनावों के परिणामों को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि यह परिणाम सत्तारूढ़ दल के साथ होते हैं. पिछली सरकार के समय यह परिणाम हमारे पक्ष में आए और अब कांग्रेस की सरकार है. ऐसे में कांग्रेस के पक्ष में हैं, इसमें किसी तरह से कोई दूसरा अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए.

Last Updated : Sep 6, 2021, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.