बीकानेर. लंबे समय के बाद अब शिक्षा विभाग में तबादलों का सूखा खत्म होने को है. शिक्षा विभाग में अब तबादलों का काउंटडाउन शुरू हो गया है. आने वाले एक सप्ताह में शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में प्रिंसिपल, लेक्चरार, सेकंड ग्रेड टीचर सहित मंत्रालय के कर्मचारियों के तबादले (Transfers in Rajasthan education department) होंगे.
सूचियां हो रही तैयार : जानकारी के मुताबिक तबादलों की सूचियां बनाने का काम जयपुर में शुरू हो (list of transfers in Rajasthan) गया है. बीकानेर से एक विद्यालय में कार्यरत जिला शिक्षा अधिकारी के साथ एक अनुभाग के 6 कर्मचारी जयपुर पहुंचे हैं. ऐसे में मंत्री कार्यालय के कर्मचारियों के साथ तबादलों की सूचियां बनाई जा रही हैं, जिसमें मंत्रियों और विधायकों की भी डिजायर शामिल हैं.
पढ़ें. 'शिक्षा के बढ़ते कदम' अभियान: कोरोना काल की पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए शिक्षा विभाग का नवाचार
कल्ला करेंगे तबादला सूची का अनुमोदन : मंत्री बीडी कल्ला के अनुमोदन के बाद ही तबादला सूची जारी होगी. पहले दौर में प्रिंसिपल लेक्चरर और सेकंड ग्रेड के साथ ही मंत्रालयिक कर्मचारियों की तबादला सूची जारी (round of transfers in education department) होगी.
थर्ड ग्रेड पर सीएमओ से अप्रूवल: थर्ड ग्रेड की तबादला सूची को लेकर अभी तक कोई बात सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि आने वाले सप्ताह में होने वाले तबादलों में कुछ नाम थर्ड ग्रेड में भी शामिल हो सकते हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री स्तर पर हरी झंडी मिलने के बाद ही थर्ड ग्रेड के ट्रांसफर होंगे.