ETV Bharat / city

शिक्षा विभाग में बैक डेट में तबादले, देर रात एक सूची हुई निरस्त

author img

By

Published : Jan 7, 2021, 12:20 PM IST

चुनाव आचार संहिता की घोषणा होने के बीच शिक्षा विभाग में बैक डेट में तबादलों की गतिविधि लगातार जारी है. बुधवार देर रात एक बार फिर शिक्षा विभाग में मंत्रालयिक कर्मचारियों, पुस्तकालय अध्यक्ष, पीटीआई सेकेंड ग्रेड और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तबादलों की सूची जारी की गई.

Transfer in education department on back date, राजस्थान शिक्षा विभाग में तबादले
शिक्षा विभाग में बैक डेट में तबादला

बीकानेर. प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के बीच शिक्षा विभाग में तबादलों का क्रम जारी है. ऐसे में एक बार फिर बुधवार देर रात शिक्षा विभाग में मंत्रालय कर्मचारी, पुस्तकालय अध्यक्ष और शारीरिक शिक्षक सेकेंड ग्रेड के साथ ही सहायक कर्मचारियों के तबादले किए गए. इसके साथ ही 1 दिन पहले हुए स्कूल व्याख्याता, प्रधानाचार्य और हेड मास्टर के तबादलों के संशोधन आदेश भी देर रात जारी किए गए.

हालांकि, इन तबादला आदेशों के बीच आनन-फानन में सूची जारी होने के साथ ही पुस्तकालय अध्यक्ष और शारीरिक शिक्षक सेकेंड ग्रेड के तबादला सूची को हाथों-हाथ ही व्यक्त करने के आदेश भी जारी कर दिए गए. ऐसे में केवल मंत्रालयिक कर्मचारी और सहायक कर्मचारियों के तबादले ही अब किए गए हैं. वहीं तृतीय श्रेणी और वरिष्ठ अध्यापक बहुप्रतीक्षित तबादला सूची का इंतजार अब केवल इंतजार ही रहता नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ेंः स्पेशल: साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत करें थाने में शिकायत, पुलिस दिला सकती है ठगी गई राशि वापस

बता दें, मंगलवार देर रात शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में तबादले किए गए और करीब 6100 से ज्यादा स्कूल व्याख्याता, प्रधानाचार्य, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के तबादले किए गए. बुधवार देर रात इनमें से संशोधन भी जारी कर दिए गए हैं.

शिक्षक संगठनों में आक्रोश

उधर, तबादलों को लेकर अब शिक्षक संगठनों में भी आक्रोश नजर आ रहा है. दरअसल, राजनीतिक आधार पर होने वाले तबादलों में भी सरकार के मंत्री और विधायकों की डिजायर को का नहीं मिलने के बाद, जहां अंदर खाने में मंत्रियों और विधायकों में भी नाराजगी के स्वर हैं, तो वहीं शिक्षक संगठनों को भी तवज्जो नहीं मिलने से उनके भी अंदर आक्रोश नजर आ रहा है. शिक्षकों को दूरस्थ स्थान पर भेजे जाने को लेकर भी आक्रोश नजर आ रहा है.

बीकानेर. प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के बीच शिक्षा विभाग में तबादलों का क्रम जारी है. ऐसे में एक बार फिर बुधवार देर रात शिक्षा विभाग में मंत्रालय कर्मचारी, पुस्तकालय अध्यक्ष और शारीरिक शिक्षक सेकेंड ग्रेड के साथ ही सहायक कर्मचारियों के तबादले किए गए. इसके साथ ही 1 दिन पहले हुए स्कूल व्याख्याता, प्रधानाचार्य और हेड मास्टर के तबादलों के संशोधन आदेश भी देर रात जारी किए गए.

हालांकि, इन तबादला आदेशों के बीच आनन-फानन में सूची जारी होने के साथ ही पुस्तकालय अध्यक्ष और शारीरिक शिक्षक सेकेंड ग्रेड के तबादला सूची को हाथों-हाथ ही व्यक्त करने के आदेश भी जारी कर दिए गए. ऐसे में केवल मंत्रालयिक कर्मचारी और सहायक कर्मचारियों के तबादले ही अब किए गए हैं. वहीं तृतीय श्रेणी और वरिष्ठ अध्यापक बहुप्रतीक्षित तबादला सूची का इंतजार अब केवल इंतजार ही रहता नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ेंः स्पेशल: साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत करें थाने में शिकायत, पुलिस दिला सकती है ठगी गई राशि वापस

बता दें, मंगलवार देर रात शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में तबादले किए गए और करीब 6100 से ज्यादा स्कूल व्याख्याता, प्रधानाचार्य, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के तबादले किए गए. बुधवार देर रात इनमें से संशोधन भी जारी कर दिए गए हैं.

शिक्षक संगठनों में आक्रोश

उधर, तबादलों को लेकर अब शिक्षक संगठनों में भी आक्रोश नजर आ रहा है. दरअसल, राजनीतिक आधार पर होने वाले तबादलों में भी सरकार के मंत्री और विधायकों की डिजायर को का नहीं मिलने के बाद, जहां अंदर खाने में मंत्रियों और विधायकों में भी नाराजगी के स्वर हैं, तो वहीं शिक्षक संगठनों को भी तवज्जो नहीं मिलने से उनके भी अंदर आक्रोश नजर आ रहा है. शिक्षकों को दूरस्थ स्थान पर भेजे जाने को लेकर भी आक्रोश नजर आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.